लालच बुरी बला : दुकानदार के 3.25 लाख लेकर फरार हुआ कर्मचारी गिरफ्तार
Greed bad bull: The employee who escaped with the shopkeeper's 3.25 lakh arrested
Panchayat24 : नोएडा में दुकानदार के 3.25 लाख रूपये लेकर फरार हुआ आरोपी ब्रहस्पतिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को खोड़ा तिराहे के करीब से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2.37 लाख से अधिक की रकम भी बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। मामला सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर-58 में हरद्वारीलाल गुप्ता भाईजी मार्केट में ग्रोसरी की दुकान चलाते हैं। उनके पास पिछले 10 सालों से जिला हमीरपुर के जलालपुर के हरसुंडी गांव निवासी प्रदीप कोरी काम करते हैं। लम्बे समय से काम करते हुए प्रदीप हरद्वारी लाल के विश्वास पात्र हो गए थे। बीती 14 जुलाई को हरद्वारीलाल गुप्ता ने प्रदीप को 3.25 लाख रूपये देकर गाजियाबाद से दुकान का सामान लाने के लिए भेजा था। पूर्व में भी वह कई बार अकेला दुकान का सामान लाता रहा था। इस बार उसकी रूपयों पर नियत फिसल गई और वह रूपयों को लेकर फरार हो गया। तय समय पर जब वह दुकान पर नहीं पहुंचा तो हरद्वारीलाल ने गाजियाबाद फोन कर पता किया तो पता चला कि प्रदीप वहां नहीं पहंचा। उन्होंने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया 2,37,300 रूपये बरामद कर लिए। शेष रकम उसने खर्च कर ली थी।