दादरी विधानसभा

ऑरेशन कायाकल्‍प : ग्रेटर नोएडा के प्राइमरी स्‍कूलों की चमकेगी सूरत, 19 मानकों के आधार पर होंगे विकास कार्य

Oration Rejuvenation: The appearance of primary schools of Greater Noida will shine, development work will be done on the basis of 19 standards.

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में स्थित सभी प्राइमरी स्‍कूलों की जल्‍द सूरत चमकने वाली है। प्राधिकरण इन सभी स्‍कूलों में विकास कार्य कराएगा। सभी विकास कार्य 19 मानकों के आधार पर पूरे किए जाएंगे। प्राधिकरण ने शिक्षा विभाग और सीएसआर की सहायता से सभी स्‍कूलों को चमकाने के निर्देश दिए हैं।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ मेधा रूपम और एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग की मौजूदगी में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार और परियोजना विभाग की टीम के साथ ग्रेटर नोएडा एरिया में स्थित स्कूलों की समीक्षा की। सीईओ ने परियोजना विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने वर्क सर्किल में स्थित प्रत्येक स्कूलों का सर्वें करें। किस स्कूल में क्या काम कराया जाना है, इसकी सूची तैयार कर लें। एस्टीमेट तैयार कर टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर ही शीघ्र काम शुरू करा दें। सीईओ ने इन कार्यों के लिए सीएसआर से सहयोग लेने के निर्देश दिए।

बता दें, कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रयास से बिरौंडा व खैरपुर गुर्जर के सरकारी स्कूलों को सीएसआर फंड से कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इसी तरह फेडरल बैंक के सीएसआर फंड से नवादा, ऐमनाबाद और गढ़ी समस्तीपुर के स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस शुरू की गई हैं। समीक्षा बैठक में सीईओ ने कहा कि इस काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कक्षा से लेकर ग्राउंड और शौचालयों तक, सभी को चमकाने के निर्देश दिए। सीईओ ने कहा कि अगर संभव हो तो सोलर पंप लगाकर शौचालयों में पानी का इंतजाम करें, ताकि बिजली के बिल जमा करने का झंझट ही न रहे।

इन मानकों के आधार पर होंगे स्‍कूलों में विकास कार्य 

इन स्कूलों में होने वाले कार्यों के हिसाब से 19 पैरामीटर तय किए गए हैं, जिनमें शुद्ध पेयजल, शौचालय, शौचालयों में जलापूर्ति, शौचालयों में टाइल्स लगाना, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टी हैंडवाश यूनिट, कक्ष के फर्श पर टाइल्स लगाना, श्यामपट्ट, रसोईघर, रंगाई-पुताई, दिव्यांगों के लिए सुलभ रैंप, कक्षा में विद्युतीकरण, फर्नीचर, गेट, चारदीवारी आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button