नोएडा विधानसभा

नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन चुनाव संपन्न, विपिन मल्हन–वी.के. सेठ पैनल निर्विरोध निर्वाचित

Panchayat 24 (नोएडा) : नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के वर्ष 2026 के चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत विपिन मल्हन एवं वी.के. सेठ पैनल को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही संगठन में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

चुनाव अधिकारी योगेश आनंद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता एवं सुभाष सिंघल ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर संतोष व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विपिन मल्हन पैनल के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के सदस्यों के प्रति आभार जताते हुए संगठन को सक्रिय, पारदर्शी और जिम्मेदार तरीके से संचालित करने का संकल्प लिया।

अपने संबोधन में विपिन मल्हन ने कहा कि यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि नोएडा के समस्त उद्यमियों की जीत है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम उद्यमियों के विश्वास को दर्शाता है, जो उद्योग स्थापित कर रोजगार सृजन, सरकारी राजस्व में योगदान और सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन उद्योगों के विकास और उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करती रहेगी।

कार्यक्रम के समापन पर विपिन मल्हन ने सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी चुनाव अधिकारियों का धन्यवाद किया और संगठन के सभी सदस्यों व उद्यमियों के सहयोग एवं विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button