दमकल कर्मियों ने जान पर खेलकर 13 लोगों को इमारत में लगी भीषण आग से सुरक्षित बचाया, दो दमकलकर्मी आग की चपेट में आए
Firefighters play on their lives to save 13 people safely from the raging fire in the building, two firefighters came under fire
Panchayat24 : नोएडा सेक्टर-20 स्थित एक इमारत में लगी भीषण आग से दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान पर खेलकर 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। इस दौरान दो कर्मचारी आग की चपेट में आकर घायल हो गए। दोनों कर्मचारियों को उपचार के लिए सेक्टर-26 स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनका उपचार चल रहा है। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार और ज्वाइंट कमिश्नर ने अस्प्ताल पहुंचकर दोनों कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कर्तव्य के प्रति इनके समर्पण को भी सराहा। बहरहाल, कुल चार फायर टेंडरों की मदद सेआग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
जिला फायर अधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि सेक्टर-20 स्थित डी-11 में एक इमारत में आग लग गई है। सूचना पर दमकल विभाग की टीमें तुरन्त मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचकर पता चला कि आग डॉक्टर के सी सूद के आवास में प्रथम तल पर लगी है। पीवीसी की पैनलिंग, फाल्स सीलिंग व फर्नीचर के फोम इत्यादि के कारण मकान में भयंकर लपटों के साथ काला और घना धुआं चारों तरु फैला हुआ था।
आग की तपिस और घने धुएं के बीच फंसे लोगों का रेस्क्यू बना चुनौती
फायर यूनिट ने तुरन्त आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। तभी दमकल टीम को पता चला कि इमारत के पहले और दूसरे फ्लोर पर कुछ लोग फंसे हुए हैं। दोनों ही तलों पर आग की भीषण लपटों और घने तथा काले धुएं से होकर गुजरना था। बहुत अधिक ताप और कुछ भी नहीं दिखाई देने के कारण यह काम आसान नहीं था। इन दोनों तलों पर पूरा धुआं भरा हुआ था। ऊपर जाने के लिए सीढ़ी में भी घना धुंआ भरा हुआ था। लेकिन दमकी टीम के सदस्यों ने बहादुरी का परिय देते हुए ब्रीदिंग ऑपरेटस सेट पहनकर पानी की बौछारों के बीच घने धुएं और ताप के बीच से होकर पहले और दूसरे फ्लोर पर पहुंचकर तेजी से दोनों आग में फंसे सभी 13 लोगों को पड़ोस की छत पर सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस दौरान दमकल विभाग के दो कर्मचारियों, लीडिंग फायरमैन महिपाल सिंह व फायर मैन निज़ामुद्दीन, आग की चपेट में आकर घायल हो गए।