किसान नेता की रिहाई के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर से मिला समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल, जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
Delegation of Samajwadi Party met Joint Police Commissioner for release of farmer leader, memorandum submitted to District Magistrate
Panchayat 24 : पल्ला गांव में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को बलपूर्वक धरनास्थल से हटाने दिया गया। किसानों से अभद्रता करते हुए किसान नेता सुनील फौजी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। ब्रहस्पतिवार को किसान नेता सुनील फौजी की रिहाई के लिए समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधमण्डल ने किसान नेता सुनील फौजी की शीघ्र रिहाई की मांग की। वहीं प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि पल्ला गांव में अपनी मांगो को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे किसानों को जबरन धरने से उठाने और किसान नेता को जेल भेजना दुर्भाग्यपूर्ण और निदंनीय है। इस अवसर उन्होंने ने न्यायहित में किसान नेता को शीघ्र रिहा करने की मांग की। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, जगबीर नंबरदार, सुरेंद्र नागर,अक्षय चौधरी, रोहित बैसोया, मेहंदी हसन, नीरज भाटी एडवोकेट, विपिन नागर, हैप्पी पंडित, कुलदीप भाटी, विनीत भाटी एडवोकेट, देवेन्द्र भाटी, अनूप तिवारी, सुशील नागर, विजय गुर्जर, वकील सिद्दीकी, यशपाल गौतम, निरंकार प्रधान आदि मौजूद रहे।