भारत शिक्षा एक्सपो 2024 : शिक्षा के महाकुंभ का आगाज आज, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का लगेगा जमवाड़ा, कार्यक्रम का हिस्सा बन शिक्षा के नए आयामों को जाने
India Education Expo 2024: The Maha Kumbh of education begins today, people associated with the world of education will gather, become a part of the program and know the new dimensions of education

Panchayat 24 : इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से उत्तर भारत में पहजी बार आयोजित किए जा रहे शिक्षा के महाकुंभ भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का मंच सजकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। कुछ ही देर में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में कार्याक्रम की विधिवत शुरूआत करेंगे। यदि आप भी शिक्षा के विभिन्न आयामों को करीब से जानना चाहते है तो यह मंच आपके लिए है। भारत शिक्षा एक्सपो में छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए इसके महत्व को समझते हुए आयोजनकों नेयहां आने वाले लोागें के वाहनों की पार्किंग और हाल में एंट्री नि:शुल्क रखी है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट में 11 से 13 नवंबर तक चलने वाले भारत शिक्षा एक्सपो में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहित दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तराखंड, राजस्थान तथा कनाड़ा के शिक्षण संस्थान इसमें शिकरत कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार कुल 250 शिक्षण संस्थानों के एक लाख से अधिक शिक्षा जगत से जुड़े लोग यहां विजिट करेंगे।
इंडिया एक्सपो सेंटर एण्ड मार्अ के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार कहा कहना है कि जिस तरह से दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। उससे कई तरह की चुनौतयां मानव जाति के सामने खड़ी हो गई है। प्रमुख रूप से पर्यावरण, प्रदूषण, आर्थिक और मानवीय क्षेत्र में पैदा हो रही चुनौतियां प्रमुख हैं। इन चुनौतियों से शिक्षा के माध्यम से ही निपटा जा सकता है। शिक्षा की परंपरागत पद्धतियों के साथ आधुनिक तकनीकों को भी शिक्षा का हिस्सा बनाना होगा। शिक्षा क्षेत्र में हुई नई खोजों और विकसित हुई तकनीकों से छात्रों को परिचित कराना ही इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए शिक्षा जगत के लोगों को एक मंच पर लाकर उनके बीच सार्थक संवाद स्थापित कराना ही इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम मे विभिन्न सेशनों में कुछ इसी प्रकार के प्रयास देखने को मिलेंगे। छात्रों के लिए स्कूल जोन में प्राइमर से सेंकेंडरी एजूकेशन पर आयोजित कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय जून में उच्च शिक्षण संस्थाओं, वोकेशनल ट्रेंनिंग सेंटर्स, रिसर्च के अवसरों आदि पर फोकस होगा। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स जोन भी होंगे। इसमें सभी आधुनिक एवं तकनीक युक्त जानकारी आने वालों को मिल सकेगी।
प्रसिद्ध शिक्षाविद और भारत एक्सपो के अध्यक्ष डॉ हरिवंश चतुर्वेदी ने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो जैसा आयोजन नवाचार को प्रोत्साहित करता है। छात्रों को प्रेरित करने एवं शिक्षा, उद्योग और सरकार के बीच सार्थक संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा पद्वितियों को बनाया जा सके। ग्रेटर नोएडा से गलगोटिया विश्विद्यालय, जीएल बजाज, आईटीएस, आईआईएमएल सहित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की टीम भी शामिल होगी। एक्सपो में हैकथॉन, आइडियाथॉन, स्टार्टाथॉन, डिज़ाइन थिंकिंग सेशन, काउंसलिंग सेशन, क्विज, नुक्कड़ नाटक, पैनल चर्चा, वर्कशॉप के सेशन होंगे।
हाल नंबर तीन में होगी कार्यक्रम की शुरूआत
भारत शिक्षा कार्यक्रम की विधितव शुरूआत इंडिया एक्सो सेंटर एण्ड 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। इसी हाल में सुबह से शाम छ: बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें विशेष सत्र, सफल लोगों की कहानियां, विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं, वर्कशॉप और पैनल डिस्कसन शामिल हैं। इस आयोजन में सेमिनार भी आयोजित होंगे। कई देशों के प्रतिनिधि यहां अपनी देशों की शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी साझा करेंग