ग्रेटर नोएडा जोन

ओपो मोबाइल कम्‍पनी से स्‍थानीय कर्मचारियों को निकाले जाने के विरोध में प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to the management against the expulsion of local employees from Oppo Mobile Company

Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा स्थित ओपो मोबाइल कम्‍पनी से स्‍थानीय कर्मचरियों को काम से निकाले जाने के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने कम्‍पनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। स्‍थानीय लोग किसान बेरोजगार सभा के बेनर के नेतृत्‍व में कम्‍पनी के बाहर एकत्रित हुए। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि स्‍थानीय किसानों और खेतीहर मजदूरों को कम्‍पनी रोजगार दे। लोगों ने  कम्‍पनी प्रबंधन को  चेतावनी देते हुए कहा, यदि उनकी कम्‍पनी से निकाले गए लोगों को तत्‍काल वापस काम पर नहीं बुलाया जाता है तो लोग कम्‍पनी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।

किसान बेरोजगार सभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सूबेराम ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में बड़ी बड़ी कम्‍पनियां किसानों की जमीन पर खड़ी हैं। औद्योगिक विकास के लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण करते समय कहा गया था कि किसानों और स्‍थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्‍ध होंगे। लेकिन जमीनों के अधिग्रहण के बाद स्‍थानीय लोगों के लिए इन कम्‍पनियों में रोजगार एक कल्‍पना बनकर रह गया है। इतना ही नहीं स्‍थानीय युवकों की योग्‍यता को बिना जांचे ही उन पर लोकल का लेबल लगाकर उनके लिए रोजगार के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं। यह एक साजिश है जिसके चलते हमारे बच्‍चे रोजगार के लिए दर दर के लिए भटक रहे हैं। रोजगार की तलाश में लोगों को अपने ही क्षेत्र से पलायन करना पड़ रहा है। शासन और प्रशासन की चुप्‍पी इन कम्‍पनियों की मनमानी को वैधता प्रदान करती है। ऐसे में किसानों और खेतीहर मजदूर परिवारों के हालात बेहद खराब हैं। ऐसे में इन कम्‍पनियों की नैतिक जिम्‍मेवारी भी बनती है कि वह किसानों और स्‍थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराएं।

Related Articles

Back to top button