उत्तर प्रदेश

कांग्रेसी नेता और फिल्‍म अभिनेता राज बब्‍बर को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Congress leader and film actor Raj Babbar was sentenced to 2 years by the court, know what is the whole matter?

Panchayat24 : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और फिल्‍म अभिनेता राज बब्‍बर को लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उन पर 85 सौ रूपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है। उन प र 26 साल पुराने एक मामले में मतदान अधिकारी से मारपीट करने और सरकारी काम में अवरोध पैदा करने का आरोप है। हालांकि सजा तीन साल से कम है। ऐसे में राजबब्‍बर को कोर्ट से जमानत भी मिल गई। राजबब्‍बर ने ऊपरी अदालत में अपील करने की बात कही है।

क्‍या है पूरा मामला ?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बात उन दिनों की है जब राज बब्‍बर समाजवादी पार्टी के नेता होते थे। 2 मई 1996 को मतदान के दौरान राजबब्‍बर अपने समर्थकों के साथ लखनऊ के वजीरगंज थाने के अन्‍तर्गत एक मतदान केन्‍द्र पर मतदान अधिकारी श्रीकृष्‍ण सिंह राणा डयूटी दे रहे थे। मतदान केन्‍द्र पर मतदाता वोट डालने नही आ रहे थे। मतदान केन्‍द्र खाली था। मतदान अधिकारी श्रीकृष्‍ण सिंह राणा खाना खाने के लिए मतदान केन्‍द्र से बाहर निकल रहे थे। तभी समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी राजबब्‍बर अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच। सभी सीधे बूथ के अन्‍दर घुस गए और मतदान अधिकारी पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया।

मतदान अधिकारी ने इस पर अपनी आपत्ति जताई तो राजबब्‍बर भड़क गए। राजबब्‍बर और उनके समर्थकों ने मतदान अधिकारी तथा वहां मौजूद अन्‍य मतदान कर्मचारियों के संग मारपीट कर दी। इस दौरान कई अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। मतदान अधिकारी कृष्‍ण सिंह राणा ने वजीरगंज थाने में राजबब्‍बर तथा उनके समर्थकों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। इस घटना में राजबब्‍बर के अतिरिक्‍त अरविन्‍द यादव का नाम भी शामिल था। उनकी मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button