ग्रेटर नोएडा जोन

ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की सुरक्षा व्‍यवस्‍था में सेंध लगाकर पुलिस को दे रहे थे चुनौती, जानिए पुलिस की कार्रवाई के बारे में

They were challenging the police by breaching the security arrangements of Greater Noida West, know about the police action.

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन में स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में चोरों का एक गिरोह लगातार सुरक्षा व्‍यवस्‍था में सेंध लगाकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर रहा था। यह गिरेाह लगभग आधा दर्जन घटनाओं को ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में अंजाम दे चुका है। पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह के सात सदस्‍यों को दबोच लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी अलग अलग अलग अलग स्‍थानों के रहने वाले हैं। वर्तमान में सभी नोएडा तथा आसपास रह रहे थे। आरोपियों के कब्‍जे से चोरी किए गए सामान को बेचने के बाद प्राप्‍त किए गए 32 हजार 500 रूपये की नकदी, 35 बंडल बिजली के तार, बिजली का अन्‍य सामान, घरों में लगने वाली टोंंटी, ,एक बाइक, और एक स्‍कूटी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, पिछले कुछ समय से एक गिरोह ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। यह गिरोह घरों में प्रयोग होने वाले कीमती सामान को चोरी करता था। पुलिस के अनुसार यह गिरोह ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में पिछले कुछ समय से सक्रिय था। पुलिस इस गिरोह की लगातार तलाश कर रही थी। बीते मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि पैरामाउंट गोलचक्‍कर के पास इस गिरोह के सदस्‍य किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए सभी सातों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुस्‍तफा उर्फ मोमिन, मुजफ्फर, सुमित यादव, खालिद फुरकान, आमिर और रंजन कुमार है। इन सभी आरोपियों की आयु 20 से 35 वर्ष के बीच है।

Related Articles

Back to top button