नोएडा के सेक्टरों में अकेले घूमकर देता था चोरी की वारदातों को अंजाम, दस लाख के आभूषण सहित धरा गया
Used to roam alone in the sectors of Noida and commit thefts, caught with jewelery worth ten lakhs
Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने सेक्टरों में घूम घूमकर घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दस लाख से अधिक कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। मामला सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस के अनुसार रविवार को सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को सहरारा कंपनी के पास से गिराफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम इस्लाम अली उर्फ बोना है। वह मूलरूप से अमरोहा के गजरौला का रहने वाला है। वर्तमान में नोएडा सेक्टर-8 में रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी शहर के सेक्टरों में घूम घूमकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दस लाख रूपये कीमत के सोने एवं चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। हाल ही में आरोपी ने सेक्टर-12 में एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अकेला ही सेक्टरों में घूम घूमकर ऐसे घरों की रेकी करता था जिन्में आसानी से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा सकता था। कौनसा मकान खाली है अथवा किन मकानों में ताला लगा है ? आरोपी ने बताया कि अकेला चोरी करने पर पकड़े जाने का खतरा कम होता है।