गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
Supreme Court issues notice to President and Secretary of Gautam Buddha Nagar Bar Association

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी और सचिव धीरेन्द्र भाटी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस गौतम बुद्ध नगर जिला कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के वकील और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट और महिला वकील मुस्कान गुप्ता के साथ किए गए दुर्व्यव्हार के मामले में जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को भी सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामले का गुरूवार को स्वत: संज्ञान लिया है। सर्वोच्च अदालत ने कड़े शब्दों में कहा कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के दो सदस्यों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में हस्तक्षेप की आवश्यकता है। दरअसल, इस मामले को गुरूवार को अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणी, वरिष्ठ वकील विकास सिंह, केके वेणुगोपाल और जयंत भूषण ने चीफ जस्टिस डीवाई चन्द्रचूड के सामने मामला उठाया था। मामले का संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किए गए हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया एक मामले में पैरवी के लिए बुधवार को गौतम बुद्ध नगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय पहुंचे थे। बार एसोसिएशन के वकील हड़ताल पर थे। वकीलों ने हड़ताल के दौरान किसी भी मामले की पैरवी का विरोध किया। इस दौरान उनके साथ महिला वकील मुस्कान गुप्ता भी थी। दोनों वकीलों के साथ धक्कामुक्की एवं हाथापाई की गई। कोर्ट के ही कुछ वकीलों का कहना है कि गौरव भाटिया के साथ मारपीट कर उनका बैंड भी छीन लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि वो मामले में जिला न्यायाधीश न्यायाधीश पाठक से जुड़े प्रशासनिक कर्मचारियों से भी एक रिपोर्ट मांगी है। यहीं पर दोनों वकीलों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया गया था। जिला न्यायाधीश की रिपोर्ट की प्रतियां इस अदालत के रजिस्ट्रार के समक्ष रखी जाएंगी। रिपोर्ट से इस घटना में शामिल लोगों की पहचान की जाएगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार एसबीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन) की कार्यकारी समिति ने कोर्ट रूम में वकीलों के साथ हुए दुर्व्यव्यवहार की निंदा की है। एसबीबीए ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर कोर्ट में अधिवक्ताओं से दुर्व्यव्यवहार करने वाले बार एसोसिएशन के वकीलों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। एसबीबीए ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश विधिज्ञ परिष को पत्र लिखकर दुर्व्यव्यवहार करने वाले वकीलों के साथ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। एसबीबीए ने कहा है कि वकीलों द्वारा किए गए गैर पेशेवर कृत्य से पूरी वकील बिदारदरी की बदनामी होती है। बता दें कि यह मामला बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। वहीं, गौरव भाटिया ने इसको अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है।