दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 6आरोपी गिफ्तार, 6 बाइक और 1 स्कूटी बरामद
6 accused arrested for stealing two wheelers, 6 bikes and 1 scooty recovered
Panchayat24 : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के पांच आारोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक और 1 स्कूटी भी बरामद कर ली है। कानूनी कार्रवाई कार पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। मामले रबूपुरा, बिसरखऔर सेक्टर बीटा-दो कोतवाली क्षेत्र के हैं।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, शनिवार को रपूपुरा, बिसरख और सेक्टर बीटा-2 थाना पुलिस ने क्षेत्र से दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रबूपुरा पुलिस ने दो रबूपुरा निवासी दो आरोपियों आमिर और जीसान को तलाशी एवं जांच अभियान के दौरान कल्लूपुरा बोर्डरसे गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी जीसान पुत्र इकरम निवासी रबूपुरा अंधेरे का फायदा उठाक फरार हो गया। इनके कब्जे से पुलिस ने बिना दो बाइक और तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से एक बल्लभगढ़ से चोरी किया गया थी।
वहीं, थाना बिसरख पुलिस ने भी दो आरोपियों अमित नितिन को गौर सिटी के करीब सुदामापुरी पुलिस केपास गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिसख क्षेत्र के हैबतपुर गांव में रह रहे थे। दोनों दुपहिया वाहन चोरी हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई 3 बाइक और 1 स्कूटी बरामद की है। इसके अतिरिक्त बीटा-2 थाना पुलिस ने भी शेखरऔर सुमित को रियाल स्कूल के पास गिरफ्तार किया है। दोनों ही हबीबपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाइक बरामद की है।