दलेर मेंहदी गिरफ्तार, कोर्ट ने बरकरार रखी दो साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला ?
Daler Mehndi arrested, the court upheld the sentence of two years, know what is the whole matter?
Panchayat24 : मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने झटका देते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल ले जाया गया जहां नवजोत सिंह सिद्धु आजकल अपनी सजा पूरी कर रहे हैं। बता दें कि दलेर मेंहदी और उनके भाई शेमशेर सिंह के खिलाफ साल 2003 मेंकबूतरबाजी का मामला दर्ज हुआ था। साल 2018 में पटियाला की ज्यूडिशियल ने उन्हें दोषी मानते हुए 2 साल की सजा और 2 हजार रूपये का आर्थिक जुर्माना लगाया था। लेकिन इस मामले में कोर्ट से उन्हें महज कुछ मिनटों में ही जमानत मिल गई थी। इसी केस में बुलबुल मेहता नामक व्यक्ति को बरी किया गया था जबकि उनके भाई शमशेर सिंह की केस की सुनवाई के दौरान मौत हो चुकी थी।

क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दलेर मेंहदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि उन्होंने साल 1998-99 में कई लोगों को अवैध तरीके से मोटी रकम लेकर विदेश भेजा था। बताया जाता है कि उन्होंने कई लोगों को सेनफ्रांसिसको और न्यूजर्सी में छोड़ दिया थ। मामले में दलेर मेंहदी और उनके भाई के खिलाफ 35 शिकायतें आई। पुलिस ने साल 2003 में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। पटियाला ट्रायल कोर्ट ने उन्हें साल 2018 में सजा सुनाई थी जिसे उन्होंने पटियाला सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी।
टीम का हिस्सा बनाकर ले जाते थे विदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दलेर मेंहदी पर आरोप है कि वह विदेशों में शो आयोजित करते थे। लोगों को वह अपनी टीम का हिस्सा बनाकर ले जाते थे। ऐसे ही वह 10 लोगों को अपने साथ अमेरिका लेकर गए। सभी को अपनी टीम का हिस्सा बताया और उन्हें वहीं छोड़ दिया।
विदेश भेजने की एवज में लेते थे 1 करोड़
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दलेर मेंहदी लोगों को विदेश भेजने की एवज में 1 करोड रूपये लेते थे। लेकिन जो शर्ते होती थी उनका कभी पालन नहीं होता था। ऐसे में उन्हें उनकी रकम वापस मिलनी चाहिए थी, लेकिन रकम वापस नहीं हुई। दिल्ली स्थित उनके कार्यालय पर साल 2006 में छापेमारी हुई थी जिसमें मानव तस्करी से संबंधित काफी अहम दस्तावेज और नकदी मिली थी।