सेंट्रल नोएडा जोन

मोबाइल टावर निशाने पर : टावरों से कीमती सामान चोरी करने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह के चार सदस्‍य गिरफ्तार, कीमती उपकरण बरामद

Mobile towers are on target: Four members of an inter-state gang involved in stealing valuables from towers arrested, valuable equipment recovered

Panchayat 24 : सेंट्रल नोएडा जोन पुलिस ने एक अन्‍तर्राज्‍यीय चोरी गिरोह के चार सक्रिय सदस्‍यों को गिफ्तार किया है। आरोपी देश भर में मोबाइल टावारों से कीमती सामान चोरी करता था। पुलिस ने इनके कब्‍जे से चोरी किया हुआ कीमती सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

डीसीपीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्‍थी ने बताया कि बिसरख कोतवाली पुलिस एवं सीआरटी को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में मोबाइल टावारों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले अन्‍तर्राज्‍यीय गिरोह के सदस्‍य सक्रिय है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भगत माकेर्ट के पास से इस गिरोह के चार सदस्‍यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्‍मद आजाद, आकाश और जहीरूद्दीन निवासी दिल्‍ली और रिहान निवासी शामली के रूप में हुई है।

आरोपियों से 80 लाख कीमत का सामान बरामद 

पुलिस ने आरोपियों के कब्‍जे से 10 आरआरयू, एक बडी संडासी, एक लाल टूल बॉक्‍स, 3 पाना, साढ़े चार हजार रूपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्‍जे से जो चोरी का सामान बरामद किया गया है उसकी बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रूपया है।

दिल्‍ली एनसीआर सहित राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र में फैले हैं गिरोह के तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस गिरोह के तार दिल्‍ली एनसीआर के गुरूग्राम, फरीदाबाद, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद सहित राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और महाराष्‍ट्र राज्‍यों में भी फैले हें। आरोपी मोबाल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैट्री तथा कुछ अन्‍य कीमती सामान चोरी करते थे।

दिन में रेकी, रात में चोरी

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वह दिन के समय रेकी करके टावर को चिन्हित कर लेते हैं। रात्रि के समय चिन्हित किये गये टावर पर पहुच जाते है। गिरोह के एक या दो सदस्‍य टावर पर चढ जाते है और औजारो की मदद से उममें लगे रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है। चोरी करने के बाद चोरी किये सामान को गाडी में रख कर फरार हो जाते है। यह गिरोह चोरी किए गए सामान को दिल्ली में बेचता है। पुलिस को आरोपियों से कई अहम जानकारियों मिली हैं। पुलिस चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए टीम बनाकर प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button