उत्तर प्रदेश

राष्‍ट्रीय लोकदल ने साधे पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में जातीय समीकरण, जाट-गुर्जर को सांसद का टिकट मुस्लिम को को मंत्री ?

Rashtriya Lok Dal has simplified the caste equation, MP ticket to Jat-Gurjar and minister to Muslim?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश में एनडीए के घटक दल राष्‍ट्रीय लोकदल ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने खाते की दोनों लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। राष्‍ट्रीय लोकदल ने दोनों सीटों बागपत और बिजनौर लोकसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। जिस तरह से राष्‍ट्रीय लोकदल ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के जातीय समीकरणों को साधा है उससे प्रतीत हो रहा है कि उत्‍तर प्रदेश मंत्रिमण्‍डल विस्‍तार के में राष्‍ट्रीय लोकदल किसी मुस्लिम विधायक को मंत्री बना सकता है। वहीं, पार्टी ने अपने एमएलसी प्रत्‍याशी के नाम की भी घोषणा कर दी है।

दरअसल, एनडीए में शामिल होने के बाद राष्‍ट्रीय लोकदल के खाते में दो लोकसभा सीटें आई है। इनमें बिजनौर सीट पर चंदन चौहान और बागपत सीट पर डॉ राजकुमार सांगवान को राष्‍ट्रीय लोकदन ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है। पार्टी ने अपने एमएलसी प्रत्‍याशी के रूप में योगेश चौधरी को उम्‍मीदवार बनाया है। यह जानकारी राष्‍ट्रीय लोकदल के अधिकारिक एक्‍स हैंडल पर किए गए पोस्‍ट में दी गई है। लगभग 44 साल बाद ऐसा मौका आया है जब चौधरी चरण सिंह परिवार से अलग कोई उम्‍मीदवार यहां से चुनाव नहीं लड़ रहा है।

पश्चिम उत्‍तर प्रदेश के बड़े वोटबैंक को साधने का प्रयास

बता दें कि पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में गुर्जर, जाट और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। राष्‍ट्रीय लोकदल की राजनीति इन्‍हीं तीनों समाजों के इर्द गिर्द घूमती रही है। एनडीए का हिस्‍सा बनने के बाद लोकसभा की दो सीटें और उत्‍तर प्रदेश मंत्रिमण्‍डल विस्‍तार में राष्‍ट्रीय लोकद के एक या दो मंत्री विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। शुरू में चर्चा थी कि बागपत से राष्‍ट्रीय लोकदल जयंत चौधरी की पत्‍नी चारू चौधरी को बागपत सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन ऐन वक्‍त पर पार्टी ने डॉ राजकुमार सांगवान को बागपत सीट से प्रत्‍याशी बनाया है।

जानकारों की माने तो चारू चौधरी को चुनाव न लड़ाकर जयंत चौधरी ने पार्टी पर लगते आ रहे परिवारवादी आरोपों को जवाब दिया है। वहीं, चारू चौधरी के स्‍थान पर डॉ राजकुमार सांगवान को टिकट देकर एक तीन से दो शिकार कर दिए हैं। पहला, जाट समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया है। दूसरे, बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को लोकसभा प्रत्‍याशी घोषित करके पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की अहम जाति गुर्जर को सांधने का प्रयास किया है। ऐसे में राष्‍ट्रीय लोकदल के अहम वोटबैंक माने जाने वाले मुस्लिम समाज को पार्टी किसी भी कीमत पर अनदेखा नहीं कर सकती है। पार्टी के पास मुस्लिम समाज को साधने का केवल एक ही विकल्‍प बचता है। ऐसे में पार्टी उत्‍तर प्रदेश मंत्रिमण्‍डल विस्‍तार में किसी मुस्लिम विधायक को मंत्री बना सकती है।

Related Articles

Back to top button