चरित्र पर शक करने के चक्कर में गला दबाकर कर दी थी पत्नी की हत्या, देना चाहता था आत्महत्या का रूप, पुलिस ने दबोचा
Due to doubt on her character, he strangled his wife to death, wanted to give the form of suicide, police caught him

Panchayat 24 : नोएडा पुलिस ने एक हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके चलते पत्नी की हत्या को अंजाम देकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था। पुलिस की जांच में सारी बात सामने आ गई। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया डाटा केबल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। मामला सेक्टर-63 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
सेक्टर-63 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलरूप से बदायूं जिले का रहने वाला देवपाल अपनी पत्नी के साथ चोटपुर कॉलोनी मे अपने मकान में रहता था। बीते 2 मार्च को देवपाल ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने काफी प्रयास किए कि यह घटना आत्महत्या लगे। लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने उसको मुखबिर की सूचना पर बुधवार को चोटपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध थे। देवपाल को इसके बारे में पता चल गया। उसने पत्नी को काफी समझाया बुझाया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। हत्यारोपी देवपाल अपने मकान को बेचकर बदायूं जाना चाहता था। लेकिन पत्नी उसको मकान बेचने नहीं दे रही थी। वह जिद पर अड़ी थी कि वह मकान नहीं बेचने देगी और बदायूं भी नहीं जाएगी। इससे नाराज होकर हत्यारोपी देवपाल ने डाटा केबल से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। उसने बड़ी चालाकी से घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए कीटनाशक पदार्थ पानी में घोलकर पत्नी के मुंह पर डाल दिया।