चुनौती सदभाव बनाए रखने की : सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर, 250 धर्मगुरूओं से पुलिस और प्रशासन ने किया संवाद
Challenge to maintain harmony: A close watch on those spreading rumors on social media, police and administration interacted with 250 religious leaders
Panchayat24.com : जिले में साम्प्रदायिक सौहादर्य को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने 250 धर्मगुरूओं से संवाद किया। पुलिस ने कड़े शब्दों में कहा कि किसी के द्वारा भी ऐसा कार्य ना किया जाए जिसके चलते उसे और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को समस्या का सामना करना पड़े। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बैठक में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, संयुक्त पुलिस कमिश्नर लव कुमार,अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, सहित सभी जोन के डीसीपी व कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों से विभिन्न धर्मों के करीब 250 धर्मगुरु व सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए
सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सभागार में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई द्वारा जुम्मे की नामज से पूर्व धर्म गुरूओं के साथ बैठक की। बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील करते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों की तुरन्त पुलिस को सूचना दी जाए।
सभी धर्मगुरू अपने धर्म के लोगों से संवाद करे
बैठक में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि सभी धर्मगुरू अपने धर्म के लोगों के बीच जाए। उनके मन में उत्पन्न सभी तरह के भ्रम को दूर किया जाए। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। सभी लोगों से सुझाव भी मांगे गए। उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जागरूक किया गया।
चिंता अभी भी कायम है
दरअसल, पिछले शुक्रवारको जुम्मे की नमाज के बाद देश के कई राज्यों में दंगे भड़क उठे थे। अभी शासन एवं प्रशासन इससे निपट रहे थे कि कुछ मौलानाओं ने एक बार फिर जुम्मे की नमाज के बाद सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए सड़क पर उतरने का आहवान किया है। इसके बाद शासन स्तर से सभी जिलो की पुलिस को फील्ड में रहकर सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं धर्मगुरूओं से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में आगामी शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर शासन और प्रशासन की चिंता बनी हुई है।