ग्रेटर नोएडा जोन
Trending

ग्रेटर नोएडा जोन के सहायक पुलिस आयुक्‍त द्वितीय को मिला नया कार्यालय, जानिए कहां बना है नया ठिकाना ?

Assistant Police Commissioner II of Greater Noida Zone got a new office, know where is the new location?

Panchayatb24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के ग्रेटर नोएडा जोन स्थित सहयायक पुलिस आयु‍क्‍त द्वितीय को नया कार्यालय मिल गया है। हालांकि अभी यह कार्यालय अस्‍थाई ही होगा। स्‍थाई कार्यलय तैयार होने तक अब सहायुक पुलिस आयुक्‍त द्वितीय अपने नए कार्यालय से ही कामकाज देखेंगे। नए कार्यालय को लोगों की पहुंच को ध्‍यान में रखकर निर्धारित किया गया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, ग्रेटर नोएडा जोन का सहायक पुलिस आयुक्‍त द्वितीय (एसीपी-2) कार्यालय अभी दादरी कोतवाली से ही संचालित हो रहा था। लेकिन दादरी कोतवाली में स्थित एसीपी-2 कार्यालय की इमारत काफी पुरानी हो गई थी। बारिश के मौसम में इमारत में जल भराव की समस्‍या आम हो गई थी। वहीं, पुरानी होने के कारण इमारत काफी जर्जर हो चुकी थी। वहीं, कोतवाली में पर्याप्‍त स्‍थान नहीं होने के कारण एसीपी-2 के नए कार्यालय के निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू की जा चुकी है। दादरी एवं आसपास के कई स्‍थानों पर एसीपी-2 कार्यालय बनाने के लिए जमीन तलाशी गई, लेकिन राजस्‍व एवं अन्‍य कारणों से यहां पर यह संभव नहीं हो सका।

प्राथमिक चिकित्‍सा केन्‍द्र में बनाया गया है सहायुक पुलिस आयुक्‍त द्वितीय कार्यालय

सहायक पुलिस आयुक्‍त द्वितीय का नया अस्‍थाई कार्यालय प्राथमिक चिकित्‍सा केन्‍द्र में स्थित कोविड काल में बनाए गए कोविड वार्ड के भवन में बनाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्‍त कार्यालय के स्‍थाई भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश जारी है। इसके लिए रूपबास बाइपास, दादरी जारचा मार्ग, रेलवे रोड और जीटी रोड़ के आपास जमीन तलाशी जा रही है। जैसे ही भवन निर्माण के लिए जमीन मिल जाएगी, तुरन्‍त ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button