सेक्टर-18 में बनेग यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का अत्याधुनिक पांच मंजिला कार्यालय : जेवर, रबूपुरा और दनकौर क्षेत्र के लोगों को ग्रेटर नोएडा का चक्कर लगाने से मिलेगी मुक्ति
A state-of-the-art five-storey office of Yamuna Expressway Industrial Development Authority will be built in Sector-18: People of Jewar, Rabupura and Dankaur areas will be relieved from going to Greater Noida

Panchayat 24 : जेवर, रबूपुरा और दनकौर क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खबर आ रही है। जल्द ही इन क्षेत्रों के किसानों को ग्रेटर नोएडा के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर-18 में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस पांच मंजिल का नया कार्यालय बनाने जा रहा है। प्राधिकरण के नए कार्यालय में हजारों गाडियों के लिए पार्किंग भी होगी। प्राधिकरण के नए कार्यालय के प्रस्तावित नक्शें में चैयरमेन ने कुछ संसोधन का सुझाव दिया है। प्राधिकरण के इस के निर्माण के लिए इसी साल बोर्ड बैठक में अनुमति मिल चुकी है। प्राधिकरण का यह नया कार्यालय एक्सप्रेस-वे से दिखाई देगा।
दरअसल, वर्तमान में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का कार्यालय ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा-2 में कार्य कर रहा है। वहीं, प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र दनकौर, रबूपुरा और जेवर में पड़ता है। ऐसे में इन क्षेत्रों के किसानों को लंबी यात्रा तय करके ग्रेटर नोएडा आना होता है। प्राधिकरण का यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित सेक्टर-18 में प्लॉट संख्या 4 में एक नया कार्यालय बनाने जा रहा है। यह कार्यालय अत्याधुनिक सुविधाओंसे लैस पांच मंजिला कार्यालय से होगा। इसके निर्माण पर 319.8 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। यहां 8340 वर्गमीटर का कॉमन एरिया होगा।
प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूणवीर सिंह ने बताया कि कार्यालय 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। नया कार्यालय दो फेज में तैयार होगा। पहले फेज में 27800 वर्गमीटर में निर्माण होगा। इसका निर्माण सिक्का बिल्डर द्वारा किया जाएगा। इस नई इमारत का एफएआर दो का होगा। जो 55600 वर्गमीटर होगा। नई इमारत में कुल 1169 गाडियों की पार्किंग होगी। इनमें से 569 गाडियां बेसमेंट में और 508 गाडियों की व्यवस्था स्टिल्ट पार्किंग में होगी। वीआईपी पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था होगी। सीईओ ने यह भी बताया कि आगामी 20 मई तक प्राधिकरण कार्यालय में संचालित उद्योग विभाग सहित कई विभाग सेक्टर- 28 स्थित फैसिलिटी सेंटर में शिफ्ट हो जाएंगे। यहां उद्योग अनुभाव के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बैठेंगे।