फर्जीवाड़ा : नकली क्यूआर कोड़, रैपर और स्टीकर लगाकर केनन एवं एप्सन प्रिंटर की इंक बेचने वाला गिरफ्तार
Forgery: Cannon and Epson printer ink seller arrested by applying fake QR code, wrapper and sticker
Panchayat24.com : ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने फर्जी क्यूआरकोड़, रैपर और स्टीकर लगाकर कैनन और एप्सन प्रिंटर जैसी ब्राण्ड़ेड कम्पनियों की इंक बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने कैनन इंक, एप्सन इंक, फर्जी स्टीकर, लोगों और कम्प्यूटर बरामद किया है। पुलिस ने कॉपी राइट अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। मामला कासना कोतवाली क्षेत्र है।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के मोलरबंद निवासी हरिराम शर्मा क्षेत्र में स्थित एक कम्पनी में बतौर मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने पूलिस को सूचना दी कि कासना कस्बे में स्थित एक मार्किट में प्रिंटर रिपेयरिंग की दुकानें है। यहां पर फर्जी क्यूआर कोड़, स्टीकर, रैपर और लोगों लगाकर कैनन और एप्सन प्रिंटर की इंक बेची जा रही है।सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कासना कस्बा में घरबरा रोड़ स्थित एक मार्कीट में प्रिंटर रिपेयरिंग एवं इंक बेचने वाली दुकान पर छापेमारी की कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस को दी गई सूचना सही साबित हुई। मौके से पुलिस ने इस फर्जीवाड़े को करने वाले दादरी के रामपुर निवासी विपिन को गिरफ्तार कर लिया।