अन्य राज्य

मोहाली विस्‍फोट में टीएनटी का हुआ इस्‍तेमाल : पंजाब पुलिस

TNT used in Mohali blast: Punjab Police

मोहाली विस्‍फोट में टीएनटी का हुआ इस्‍तेमाल : पंजाब पुलिस

Panchayat24.com : पंजाब में सोमवार रात को माेहाली स्थित खुफिया विभाग के मुख्‍यामलय पर जो हमला हुआ उसमें टीएनटी का प्रयोग किया गया है। यह बात पंजाब पुलिस के डीजीपी वी के भवरा ने कही हैं। उनका कहना है कि इस संबंध में एक बैठक की गई है जिसमें इंटेलीजेंस विभाग के अधिकारी और जिला पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि हमले में जो भी विस्‍फोटक प्रयोग किया गया है वह टीएनटी प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। हमे मामले में बढ़त मिल रही है। जल्‍द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बता दें कि  खुफिया विभाग के मुख्यालय पर  रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड  से ब्लास्ट किया गया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।  मुख्यालय की बिल्डिंग के दूसरी फ्लोर के फ्रंट साइड में धमाका हुआ, जिससे खिड़कियों से शीशे जरूर टूट गए। जिस समय यह हमला हुआ उस समय कोई भी व्‍यक्ति उपस्थित नहीं था। घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली। उधर घटना के बाद पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। हमले के बाद जांच के शरूआती दौर में मोहाली प्रशासन की ओर से कहा गया था कि यह आतंकवादी हमला नहीं है। पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही हे। लेकिन जिस पैटर्न से यह हमला किया गया है ऐसे में आतंकवादी हमला होने से इंकार नहीं किया जा सकता। वहीं, जांच की टीम मौके पर हैं, लेकिन इसी बीच इमारत की लाइट बंद कर दी गई। सामान्‍यत: ऐसी किसी घटना के बाद सभी लाइट जला दी जाती है। लेकिन धमाके के बाद यहां बिल्डिंग की लाइट को बंद कर दिया गया।

हमला चलती कार से किया गया : पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया विभाग की इमारत को हमला चलती कार से निशाना बनाया गया। हमलावर सफेद रंग की कार में सवार थे। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वहीं रॉकेट लांचर से हमले की सूचना के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आ गई। मौके से पुलिस एवं संबंधित विभाग की टीमों ने साक्ष्‍य भी जुटाए।  सीएम भगवंत मान ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांग ली है। इसके बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button