पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, लगातार वृक्ष कटान को बताया बढ़ते तापमान का कारण
The message of environmental protection has been planted, the reason for increasing temperature is told to the continuous cutting of trees.
Panchayat24.com : मानव जीवन में प्रकृति की अहम भूमिका है। बिना प्रकृति के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जिस तरह से इंसान तेजी से पेड काट रहा है और उनके स्थान पर कंकरीट के जंगल बसा रहा है उससे धरती का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। यह बातें सामाजिक संस्था उम्मीद के संयोजक डॉ देवेन्द्र नागर ने कहींं। हर व्यक्ति बिगड़ते पर्यावरण संतुलन के लिए शिकयत लेकर खड़ा है लेकिन समाधान की दिशा में कुछ ही लोग तत्पर हैं। हम सभी को इस समस्या से निपटने की दिशा में काम करना होगा। संस्था की ओर से दादरी स्थित आईटीआई में पौधारोपण किया। संस्था की ओर से उम्मीद की गई है कि हर व्यक्ति धरती के अस्तित्व को बचाने के लिए प्रयास करेगा। हर व्यक्ति कम से कम 10 पेड़ अवश्य लगाएगा। साथ ही इनका रखरखाव भी करेगा।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन (अम्बावत) के तहसील अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि मानव जाति का अस्तित्व प्रकृति से जुड़ा है। पेड़ा लगाकर हम धरती के बचा सकते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि आज आईटीआई कॉलेज परिसर में 50 पौधे लगाए गए हैं। कॉलेज स्टॉफ एवं छात्रों ने इन पौधों के रखरखाव का संकल्प लिया। संस्था की ओर से सभी छात्रों को पौधारोपण की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर मिहिरभोज आईटीआई के प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अन्नु कुमार नेकी सिंह सिह सहित कई लोग मौजूद थे।