ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणजेवर विधानसभा

बड़ा सवाल : कौन बनेगा ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान का अगला निदेशक?

Big question: Who will become the next director of the State Medical Institute in Greater Noida?

Panchayat 24 : (राजेश बैरागी) : ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स को नया निदेशक कब तक मिलेगा ? गत 20 जुलाई से खाली चल रहे इस पद को भरने के लिए गत 1 दिसंबर को 39 आवेदकों का साक्षात्कार लेने के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक इस संस्थान के नये निदेशक के नाम की घोषणा न करने से इंतजार की घड़ियां लंबी होती जा रही हैं। आवेदकों में पूर्व निदेशक सहित देश के कई जाने-माने चिकित्सक शामिल बताए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स अपने पूर्णकालिक नये निदेशक की बाट जोह रहा है। 2018 से नियुक्त और इस संस्थान को काफी ऊंचाइयों पर ले जाने वाले ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता का कार्यकाल 20 जुलाई 2024 को समाप्त हो गया था।फौरी तौर पर संस्थान के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सौरभ श्रीवास्तव को ही कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार भी शासन द्वारा सौंप दिया गया था। तब से वही बतौर कार्यवाहक निदेशक जिम्स को संचालित कर रहे हैं।

शासन स्तर पर इस महत्वपूर्ण संस्थान को स्थाई निदेशक देने के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया लगभग तीन महीने पहले शुरू की गई। इस पद पर नियुक्त होने के लिए लगभग चार दर्जन लोगों ने आवेदन किए। इनमें से 39 लोगों को गत 1 दिसंबर को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। एक ही दिन में सभी आवेदकों का साक्षात्कार संपन्न भी हो गया। इसके बावजूद सफल आवेदक की घोषणा आज तक नहीं की गई है।

इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वालों में पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता, वर्तमान कार्यवाहक निदेशक डॉ सौरभ श्रीवास्तव,जिम्स की ही एक और पूर्व निदेशक संगीता अनेजा,जिम्स के ही एक प्रोफेसर डॉ आईजेन भट्टाचार्य सहित एम्स दिल्ली के भी कई जाने-माने चिकित्सक व पूर्व निदेशक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस पद पर नियुक्ति के लिए शासन स्तर पर आवेदकों के बीच जोर आजमाइश के चलते जिम्स को नया निदेशक मिलने में देरी हो रही है। सूत्रों के अनुसार इस पद की दौड़ में सबसे आगे चल रहे तीन लोगों में पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर डॉ राकेश कुमार गुप्ता का नाम भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button