एकतरफा प्यार को पाने के लिए सादिक ने बचपन की दोस्त के खिलाफ रची साजिश, जानिए क्या है पूरा मामला ?
To get his one sided love, Sadiq plotted against his childhood friend, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : नोएडा जोन में सादिक नामक एक व्यक्ति ने अपने एकतरफा प्यार को पाने के लिए अपनी बचपन की दोस्त के खिलाफ साजिश रच डाली। आरोपी ने युवती को सामज में बदनाम कर उसकी शादी को भी लगभग तुड़वा दिया। आरोपी के एक दोस्त ने भी उसकी इस साजिश में साथ दिया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-117 में मूलरूप से बिहार के मीरगंज निवासी एक युवती रहती है। साजिद नामक एक युवक से उनके परिवारिक दोस्त जैसे रिश्ते हैं। वह बचपन से ही उसके साथ पढ़ा था। यहां तक की बीटैक की पढ़ाई भी दोनों ने साथ की थी। दोनों पेशे से इंजीनियर हैं। युवती नोएडा से रहकर ही नौकरी कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि साजिक उससे एकतरफा प्यार करने लगा। वह युवती से शादी करना चाहता था। वहीं, युवती की शादी भी तय हो गई।
सादिक ने युवती को समाज में बदनाम कर मंगनी तुड़वाने की रची साजिश
युवती के अनुसार उसने सादिक की बहन की शादी में मदद के लिए साढे तीन लाख रूपये उधार देकर मदद की थी। इस रकम को लौटाने के लिए वह युवती के फ्लैट पर आया था। पीडिता के अनुसार सादिक ने यहां उसके साथ मारीपीट की और उसका रिश्ता तुड़वाने की धमकी दी। पीडिता एमबीए की परीक्षा देने के लिए नोएडा से भोपाल गई थी। यह बात सादिक को भी पता चल गई। वह भी भोपाल पहुंच गया और अपने किए पर माफी मांगी। पीडिता के अनुसार ट्रेन का टिकट बुक करने के बहाने उसने उसका लैपटॉप मांगा। मौका पाकर लैपटॉप से उसके रोके के फोटे निकाल लिए। फोटो एडिट करके फर्जी शादी एवं अन्य दस्तावेज तैयार लिए। आरोपी ने इन फर्जी फोटो और दस्तावेजों को युवती के मंगेतर को भेज दिया। पीडिता ने पुलिस को बताया कि सादिक के परिवार वाले भी उससे शादी करवाना चाहते हैं। उसके खिलाफ सादिक की इस साजिश में उसका एक दोस्त भी शामिल है।