फिर टल गया फिल्म सिटी का शिलान्यास, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान, जानिए क्या रही वजह ?
Film City's foundation stone was postponed again, new date will be announced soon, know the reason?

Panchayat 24 : यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-22 में बनने वाली फिल्म सिटी के शिलान्यास को लेकर अनिश्चितताआों के बादल अभी छंटे नहीं है। फिल्म निर्माता कंपनी एवं कंशेसनायर द्वारा बताई गई संभावित तारीख को फिल्म सिटी के शिलान्यास की उम्मीद जगी थी। ठीक उसी समय एक बार फिर फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख एक बार फिर टल गई है। फिल्मसिटी निर्माता कंपन एवं कंशेसन द्वारा जल्द ही नई तारीख के ऐलान की बात कही जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-22 में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी निर्माण के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू को चुना गया था। भूटानी बिल्डर बेव्यू कंपनी के साथ इस परियोजना में कंशेसनायर है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ऐसे में इस परियोजना को लेकर शासन, प्रशासन और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण काफी उत्साहित है। परियोजना निर्माण तय शर्तों के अनुसार हो इसके लिए यमुना प्राधिकरण पूरी तरह सजग है। पिछले दिनों फिल्म निर्माता कंपनी बेव्यू, कंशेसनायर भूटानी बिल्डर और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के बीच परियोजना के नक्शे को लेकर कुछ मतभेद उभर आए थे जिससे प्रतीत हो रहा था कि फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख में देरी हो रही है। बाद में इन मतभेदों को बैठकर दूर कर लिया गया।

इसके बाद माना जा रहा था कि जल्द ही फिल्म सिटी के शिलान्यास की तारीख का जल्द ऐलान कर दिया जाएगा। कई तारीखों पर विचार किया गया लेकिन किन्हीं कारणों से तारीख तय नहीं हो सकी। दो दिन पूर्व फिल्मसिटी निर्माता कंपनी बेव्यू और भूटानी बिल्डर द्वारा बताया गया कि आगामी 26 जून को शाम पांच बजे फिल्म सिटी के शिलान्यास का होगा। बताया गया कि शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व में मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना थी। बाद में पता चला कि मुख्यमंत्री स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे। वह वर्च्यूअल कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं। जल्द से जल्द फिल्म सिटी का निर्माण कार्य शुरू करना है। ऐसे में यह कार्यक्रम बेहद ही सादगी पूर्ण होगा। लोगों को कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र भी प्रेरित किए गए हैं। सोशल मीडिया पर निमंत्रण पत्र वायरल हो रहे हैं। हालांकि फिल्म सिटी के निर्माण में यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक अहम हिस्सा है। इस बारे में प्राधिकरण को भी कोई अधिकारिक सूचना नहीं है।
26 जून को नहीं होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास
फिल्मसिटी के निर्माण कार्य शुरू होने वाली तारीख से अभी पूरी तरह पर्दा नहीं उठ सका है। जानकारी मिल रही है कि फिल्मसिटी निर्माण को लेकर शासन स्तर पर कोई सूचना नहीं है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माता कंपनी बेव्यू के मालिक बोनी कपूर 26 तारीख को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना बोनी कपूर की उपस्थिति के फिल्मसिटी का गौतम बुद्ध नगर में शिलान्यास कैसे हो सकता है ? इस संबंध में बेव्यू कंपनी से जानकारी करने पर पता चला कि अभी फिल्म सिटी के शिलान्यास पर स्थिति साफ नहीं है। जल्द ही तस्वीर साफ होने की बात कही गई। वहीं, भूटानी बिल्डर प्रतिनिधि से जानकारी करने पर पता चला कि पूर्व में छोटा कार्यक्रम आयोजित करके फिल्म सिटी का शिलान्यास करने की योजना थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आवश्यक मानते हुए प्रयास किया जा रहा है। कोई ऐसी तारीख का चुनाव किया जाए जब मुख्यमंत्री भी शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हो सके। ऐसे में शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। जल्द ही उचित तारीख की घोषणा की जाएगी।
शिलान्यास में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल, बॉलीवुड की हस्तियां रहेंगी उपस्थित
फिल्मसिटी निर्माता कंपनी बेव्यू एवं कंशेसनायर भूटानी बिल्डर द्वारा पूर्व में घोषित तारीख 26 जून को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उपस्थित होने की संभावना बहुत कम थी। वहीं, जानकारी मिल रही है कि शासनस्तर पर फिल्मसिटी के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से समय लेने का प्रयास किया जा रहा है। यदि प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिल जाती है तो फिल्म सिटी के शिलान्यास में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री शामिल होंगे। भूटानी बिल्डर प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अतिव्यस्तता के कारण 26 जून को होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति संभव नहीं थी। ऐसे में छोटा कार्यक्रम आयोजित करके फिल्म सिटी का शिलान्यास करने की योजना थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आवश्यक मानते हुए प्रयास किया जा रहा है। जब यह तय हो चुका है कि 26 जून को फिल्मसिटी का शिलान्यास कार्यक्रम स्थगित हो गया है। नई तारीख को भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बॉलीवुड़ की नामचीन हस्तियां भी हिस्सा लेंगी।