शीतलहर का प्रभाव : गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने छात्रों के हित की अवकाश की घोषणा की, जानिए जिले में कब तक बंद रहेंगे स्कूल ?
Effect of cold wave: Gautam Buddha Nagar administration announced holiday for the benefit of students, know for how long will the schools remain closed in the district?

Panchayat 24 : पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी शीत लहर के चलते जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यह निर्णय छात्रों को ठण्ड और कोहरे से होने वाली परेशानियों को देखते हुए लिया है। यह निर्णय जिले में स्थित सभी बोर्डों के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी लागू होगा।
दरअसल, पिछले एक सप्ताह से उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कोहरे के कारण दृश्यता भी बहुत कम है। सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर बहुत धीमी गति से चल रहे हैं। छात्रों को जहां एक ओर सर्दी से होने वाली समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कोहरे के कारण छात्रों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जिले में संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से 8 तक) में 6 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि जिस भी स्कूल में इस आदेश का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।