मजदूरी मांगने पर मैनेजर ने सफाई कर्मचारी से की मारपीट और गालीलगलौच
On demanding wages, the manager beat up and abused the cleaning worker
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा मेट्रो डिपो में काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी ने मैनेजर पर मजदूरी मांगने पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया है। पीडित के अनुसार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पीडित ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार मूलरूप से जिला बुलन्दशहर का रहने वाला विकास कुमार ग्रेटर नोएडा स्थित जैतपुर मेट्रों डिपों में अस्थाई तौर पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता है। वर्तमान में वह चिटेहरा गांव में किराए पर रहता है। विकास के अनुसार उसने बीते 14 अप्रैल को मेट्रो डिपो में नौकरी शुरू की थी। 25 जुलाई को वह रोजाना की तरह डयूटी पर गया था। लेकिन उसे अंदर प्रवेश करने से रोक दिया गया। कारण पूछने पर उसे कुछ नहीं बताया गया और काम पर नहीं आने की बात कही। मैनेज से इस बारे जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन मैनेजर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीडित ने जब इस तरह के व्यवहार का विरोध किया तो उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की गई। पीडित के अनुसार जब उसने अपनी 8 दिनों की मजदूरी मांगी तो उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जानकारी कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।