क्या आपको पता है गौतम बुुद्ध नगर में होने जा रहे हैं ग्राम पंचायत चुनाव ? जानिए क्या है पूरा मामला ?
Do you know that Gram Panchayat elections are going to be held in Gautam Budh Nagar? Know what is the whole matter?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर में ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जिला प्रशासन ने भी चुनावों को लेकर कमर कस ली है। बता दें कि जिला प्रशासन ग्राम पंचायत के इन चुनावों को आगामी 6 अगस्त को कराने जा रहा है। इन पदों के लिए बीते सोमवार को कुल 16 नामांकन जमा कराए गए हैं। आगामी 23 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की गई है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर जिले केदादरी, बिसरख एवं जेवर विकाखण्डों के दो ग्राम प्रधान, एक क्षेत्र पंचायत और सात ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों के रिक्त पदों के लिए चुनाव होना है। इन रिक्त पदों के लिए जिला प्रशासन की ओर से आगामी 6 अगस्त को चुनाव सम्पन्न कराए जाने की घोषणा की है। चुनाव कराए जाने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी अतुल के अनुसार जेवर विकासखण्ड के शमशमनगर गांव के ग्राम प्रधान पद के लिए सुमित्रा, सुनीता, उर्मिला और मंजूद देवी सहित कुल चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं, दौला रजपुरा ग्राम प्रधान के लिए फरीदा, रुकसाना, अफरोज और तमन्ना ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
वहीं, बिसरख विकासखण्ड के चौना सीदीपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचयत सदस्य पद के लिए दादरी विकासखण्ड के प्यावली, ताजपुर, जैतवारपुर, मॉडलपुर, लौदाना, मेवला गोपालगढ, अलियाबाद उर्फ मेहंदीपुर और जमालपुर गांव के लिए एक एक पर्चा दाखिल किया गया है।