ग्रेटर नोएडा जोन

यमुना एक्‍सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार तीन बीटेक छात्रों की मौत, जानिए कहां के रहने वाले थे मृतक छात्र ?

Three B.Tech students died in a tragic accident on the service road of Yamuna Expressway.

Panchayat 24 (ग्रेटर नोएडा) : यमुना एक्‍सप्रेस-वे की सर्विस रोड़ पर रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार तीन बीटैक गंभीर रूप से घायल हो गए। छात्रों की बाइक एक ट्रेक्‍टर और टेंकर से टकरा गई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल छात्र को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्‍सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला सेक्‍टर बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार गाजियाबा स्थित पंचवटी कॉलोनी निवासी स्‍वंय सागर (19), जिला गाजीपुर के खुदुरा निवासी कुश (21) और बरेली स्थित सेटेलाइट कॉलोनी निवासी समर्थ पुंडीर गौतम बुद्ध विश्‍वविद्यालय से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। स्‍वयं सागर एवं कुश प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे, जबकि समर्थ द्वितीय वर्ष का छात्र था। रविवार शाम को तीनों बुलेट बाइक पर सवार होकर होटल से खाना लाने के लिए निकले थे।

स्‍वयं सागर बाइक चला रहा था। जब यमुना एक्‍सप्रेस-वे स्थित चुहड़पुर अण्‍डरपास के पास पहुंचे, तभी सर्विस रोड़ पर पेड़ों में पानी लगाने वाले टेक्‍टर और टेंकर से उनकी बाइक टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बुलेट बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। हादसे में स्‍वयं एवं कुश की मौके पर ही मौत हो गई। पु‍लिस ने कुश को उपचार के लिए निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हेा गई। पु‍लिस ने पी‍डित परिजनों को सूचना दे दी है।

Related Articles

Back to top button