नोएडा जोन

पुलिस मुठभेड़ में दो झपटमारों को लगी गोली, गिरफ्तार

Two snatchers were shot in police encounter, arrested

Panchayat24 : नोएडा में मंगलवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। आरोपियों को उपचार के लिए करीब के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का इराद मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को निशाना बनाना था। आरोपियों की अपराधिक कुण्‍ड़ली खंगाल रही है। मामला सेक्‍टर-58 कोतवाली क्षेत्र का है।

नोएडा के एडीशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्‍त एवं तलाशी अभियान चला रही थी। तभी सेक्‍टर-62 स्थित सदरमाल खाना के पास पुलिस को बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक सवारों को इशारा कर रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर बाइक सवारों को घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली से घायल हुए आरोपियों की पहचान आफताब निवासी बिसरख और सूरज निवासी घडौली दिल्‍ली के रूप में हुई है।

चोरी की बाइक पर सवार थे आरोपी, चोरी के 7 मोबाइल भी बरामद

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी की स्‍पलैंडर बाइक पर सवार थे। बाइक को दिल्‍ली से चुराया गया था। इनके कब्‍जे से चोरी के 7 मोबाइल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी ऐसे समय चैन स्‍नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे जब व्‍यक्ति लापरवाह अथवा पुलिस की मौजूदगी की संभावनाएं कम होती थी। ऐसे में इनके निशाने पर सुबह के समय मॉनिंग वॉक पर निकले लोग होते थे।

Related Articles

Back to top button