पीएसी रिक्रूट आरक्षी दीक्षांत परेड हुई सम्पपन्न, 116 आरक्षियों ने ली कर्तव्य परायण की शपथ, कुलदीप तोमर, अनिल और अंकित राणा को मिला सर्वेश्रेष्ठ आरक्षी सम्मान
PAC Recruit Constable Convocation Parade concluded, 116 constables took oath of duty, Kuldeep Tomar, Anil and Ankit Rana got the best constable award
Panchayat24 : गौतम बुद्ध नगर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड बुधवार को सम्पन्न हो गई। परेड समाप्ति के बाद सफल हुए कुल 116 रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा कर्तव्य परायण और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई। अपने संबोधन के दौरान उनके द्वारा सभी आरक्षियों को उनकी शानदार परेड के लिए बधाई दी। पुलिस कमिश्नर ने उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
कुलदीप तोमर, अनिल और अंकित राणा को सर्वश्रेष्ठ आरक्षी सम्मान
प्रशिक्षण के दौरान आंतरिक परीक्षा और बाह्य परीक्षा को मिलाकर सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवरऑल सर्वोत्तम रहे आरक्षी कुलदीप तोमर व आंतरिक परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी अनिल और बाह्य परीक्षा में प्रथम रहे आरक्षी अंकित राणा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए और गुणवक्ता पूर्ण प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों को पुलिस कमिश्नर द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा कि सभी को ईमानदारी से अपने कर्तव्य निर्वहन करने, सदा अनुशासित रहने, आचरण उत्कृष्ट व लोगों के प्रति हमेशा अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। प्रशिक्षण अवधि में बाह्य व अन्तः कक्षीय प्रशिक्षण के तहत अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त श्रीमती भारती सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।