बंगलादेश में हिन्दुओं के घरों और मंदिर में लगाई आग, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के आरोप में भीड़ ने दिया घटना को अंजाम
Hindu houses and temples set on fire in Bangladesh, mob committed the incident for commenting on Prophet Muhammad
Panchayat24 : बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों का कहर जारी है। यहां एक बार फिर बहुसंख्यक मुस्लिम भीड़ ने हिन्दुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाकर आग लगा दी। मंदिर में रखी मूर्तियों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस को उन्मादी भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग भी करनी पड़ी। स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जबकि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक तथा उसके पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते शुक्रवार को बंगलादेश में एक युवक पर पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के विरोध में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठनों ने भीड़ एकत्रित किया। शाम लगभग 7:30 बजे उन्मादी भीड़ ने नरेल के लोहागरा में हिंदू घरों और एक मंदिर पर हमला बोल दिया। ये लोग एक हिंदू लड़के के द्वारा पैगंबर पर की गई कथित अपमानजनक पोस्ट से नाराज थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भीड़ ने बीते शुक्रवार शाम को दिघोलिया गांव में कई हिन्दूओं के कई घरों और मंदिरों में घुसकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दिख रहा है कि भीड़ किस तरह से अल्पसंख्यक हिन्दुओं के घरों को निशाना बना रहे हैं। वहीं हिन्दू आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार पोस्ट करने वाले युवक की पहचान सहपारा निवासी आकाश साहा के रूप में हुई है। पुलिस ने आकाश साहा और उसके पिता अशोक साहा को गिरफ्तार कर लिया है।
जुम्मे की नमाज के बाद कट्टरपंथी भीड़ ने दिया घटना को अंजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नरेल के पुलिस सुपरिटेंडेंट प्रबीर रॉय का कहना है कि बीते शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। कुछ कट्टरपंथी संगठनों ने भीड़ को एकत्रित किया और अल्पसंख्यक हिन्दूओं के प्रति उकसाया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।