दादरी विधानसभा

समस्‍याओं से त्रस्‍त लोगों ने सड़क को किया जाम, बीच सड़क बैठकर किया हवन, जानिए क्‍या है ग्रामीणों की मांगें ?

People suffering from problems blocked the road, performed havan sitting in the middle of the road, know what are the demands of the villagers?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा के तिलपता गांव में ग्रामीणों ने समस्‍याओं से तंग आकर सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने मांगों को लेकर एक अनोखे तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारियों की सदबुद्धि के लिए सड़क पर हवन भी किया। इस दौरान दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर सूरजपुर कोतवाली पुलिस एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया।

क्‍या है पूरा मामला ?

तिलपता गांव निवासी राहुल ने बताया कि गांव से होकर गुजरने वाली दादरी-सूरजपुर सड़क पर जल भराव के कारण बुरा हाल है। दादरी क्षेत्र को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाला यह मुख्‍य मार्ग है। सड़क के दोनों ओर स्थित नालियों से पानी लगातार सड़क पर बहता रहता है। सामान्‍य दिनों में भी यहां पर भारी बरसात जैसा जल भराव रहता है। इससे सड़क पर वाहनों की गति बहुत धीमी होती है। सड़क पर जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है। इससे यात्रा करने वाले लोगों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, गांव में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीण पूरी तरह त्रस्‍त आ चुके हैं।

कई बार हो चुके हैं हादसे

राहुल का कहना है कि गांव में सड़क पर जल भरव के कारण कई बार भीषण हादसे भी हो चुके हैं। कई लोगों को इन हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ी है। इतना ही नहीं, समस्‍या के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार मुलाकात की जा चुकी है। लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला है।

प्राधिकरण के आश्‍वासन के बाद सड़क से उठे लोग

गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट पुलिस के अनुसार तिलपता की समस्‍याओं को लेकर ग्रामीण मंदिर के सामने धरने पर बैठै थे। लोग हवन कर रहे थे। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाया। प्राधिकरण के अधिकारियों को मामले से सं‍बंधित ज्ञापन दिया गया। प्राधिकरण के आश्‍वासन के बाद धरना समाप्‍त हो गया है। घंटों के बाद यातायात सामान्‍य हो सका।

Related Articles

Back to top button