भारत ऑस्ट्रलिया के बीच खेले गए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में फिलीस्तीन और खालिस्तान की हुई एंट्री, खालिस्तानी संगठन ने कह दी बड़ी बात,जानिए क्या है पूरा मामला ?
Palestine and Khalistan's entry in the final match of Cricket World Cup played between India and Australia, Khalistani organization said a big thing, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले गए क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच में फिलीस्तीन और खालिस्तान की एंट्री हो गई। इतना ही नहीं खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ने इसको लेकर बड़ी घोषणा भी कर दी है। इसके बाद भारत सरकार सतर्क हो गई है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, क्रिकेट विश्वकप के फाइनल मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान सिक्योरिटी में एक बड़ी चूक का मामला प्रकाश में आया था। इस दौरान एक युवक मैदान में घुस गया था। उसने विराट कोहली को पकड़ लिया था। आनन फानन में अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरसत में लेकर चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। आरोपी युवक की पहचान ऑस्ट्रलियाई नागरिक वेन जॉनसन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि आरोपी युवक का अपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में भी खेल के मैदान में घुसकर खेल को बाधित करता रहा है।
वेन जॉनसन के चहरे पर फिलीस्तीन के झंडे वाला मास्क लगा था। उसकी टी-शर्ट पर फ्री फिलीस्तीन लिखा हुआ था। टी-शर्ट पर पीछे की ओर फिलीस्तीन पर बमबारी बंद करो। फिलीस्तीन बचाओं जैसे नारे भी लिखे हुए थे। गाजा में इजरायल द्वारा किए जा रहे हमलों की प्रदर्शित करती हुए एक तस्वीर भी बनी हुई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि वह विराट कोली से मिलने के लिए मैदान पर पहुंचा था। उसने कहा कि उसने यह काम फिलीस्तीन युद्ध के विरोध में किया है। वहीं, आईसीसी के नियम के अनुसार खेल के दौरान किसी भी राजनीतिक नारेबाजी की अनुमति नहीं है। भारत में भी ऐसे किसी
वेन जॉनसन को 10 हजार डॉलर का ईनाम देगा एसएफजे
खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) प्रममुख गुपतवंत सिंह पन्नु ने वीडियो जारी कर ऑस्ट्रलियाई नागरिक वेन जॉनसन को को 10 हजार डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की है। पन्नु ने कहा खालिस्तान का समर्थन करते हुए खालिस्तान और फिलिस्तीन के समर्थन में नारे भी लगाए। उसने कहा है कि वेन जॉनसन ने खेल के दौरान मैदान पर पहुंचकर गाजा और फिलिस्तीन को लेकर भारत की नीति को जगजाहिर कर दिया है। पन्नु ने कहा कि वेन जॉनसन के समर्थन में हम खड़े हुए हैं। वीडियो में पन्नु बार बार इजरायल और हमास युद्ध की भी बात कर रहा है।
पन्नु ने क्रिकेट फाइनल मैच से पूर्व वीडियो जारी कर मुस्लिम और ईसाईयों को भड़काने की कोशिक की थी
बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी पन्नु ने क्रिकेट विश्वकप से पूर्व एक वीडयो जारी कर फाइनल मैच का विरोध किया था। उसने फाइनल मैच को बंद करने की धमकी भी दी थी। पन्नु ने वीडियो जारी कर फाइनल मैच में बाधा पैदा करने की कोशिश करते हुए देश के ईसाई और मुस्लिम नागरिकों की भावनाओं को भी भड़काने की कोशिकश की थी। उसने 1984 के सिख विरोधी दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी वीडियो जिक्र किया था। इतना ही नहीं वह बार बार एयर इंडिया में खालिस्तान समर्थक सिखों को सफर नहीं करने की सलाह देते हुए भी वीडियो जारी करता रहता है। ऐसा करके वह भारत सरकार को धमकी देते हुए हवाई जहाज को उड़ाने की धमकी थी देता रहा है।