किसान संगठनों ने गांवों में जागरूकता के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
Farmer organizations launched signature campaign for awareness in villages
Panchayat24 : आगामी 1 जुलाई को देश के 6 राज्यों में डीएमआईसी तथा डीएफसीसी से प्रभावित किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यायों पर धरना प्रदर्शन करने और ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई हे। इस कड़ी में दादरी के चिटेहरा, कटेहडा, पल्ला और बोड़ाकी गांवों में किसान संगठन जय जवान जय किसान द्वारा आसपास के गांवों में लोगों को जगरूक करने के लिए ज्ञापन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि दिल्ली मुम्बई औद्योगिक कोरिडोर और डीएफसीसी परियोजनाओं के लिए देश के लगभग 6 राज्यों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। किसानों की मांग है कि उन्हें वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार नए भूमि अधिग्रहण कानून के आधार पर अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिया जाए। मांगों को लेकर लम्बे समय से धरना प्रदर्शन और आन्दोलन चला रहे हैं। राष्ट्रीय किसान समन्वय संगठन और अन्ना हजारे जी के संगठन राष्ट्रीय लोक आंदोलन से जुड़े संगठनों के आहवान पर किसान नऐ भूमि अधिग्रहण के आधार पर मुआवजा, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन की मांगों को लेकर आगामी 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपने का निर्णय किया है। किसानों का कहना है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के अस्तित्व में आने के बाद जिन किसानों की जमीनों का पुराने भूमि धिग्रहण कानून, 1894 के आधार पर हुआ है उन्हें भी नए बिन की सुविधाएं दी जाए।