उत्तर प्रदेश

यूपी बजट : योगीआदित्‍यनाथ सरकार ने यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रास्‍ता आसान बनाया

UP budget: Yogi Adityanath government presented the biggest budget in the history of UP, the path of the resolution letter made easy for the 2024 Lok Sabha elections

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगीअदित्‍यनाथ की सरकार ने 2.0 ने यूपी के इतिहास में 6.15 लाख करोड़ का भारी भरकम बजट पेश किया है। बजट में पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव 2024 में संकल्‍प पत्र में जो वायदे किए गए थे उन्‍हें समायोजित करने का प्रयास किया गया है। बजट को देखकर प्रतीत हो रहा है कि मुख्‍यमंत्री योगीआदित्‍यनाथ ने आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए राह आसान किया है। बता दें कि दिल्‍ली में केन्‍द्र की सत्‍ता का रास्‍ता उत्‍तर प्रदेश से ही होकर जाता है। ऐसे में हर पार्टी उत्‍तर प्रदेश को साधने का प्रायास करती है। उत्‍तर प्रदेश की भाजपा की योगी आदित्‍यनाथ सरकार का बजट भी इसी ओर इशारे कर रहा है। प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्‍ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पूर्व अपने घर पर पूजा अर्चना की।

साल में मिलेंगे दो मुफ्त गैस सिलेंडर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्‍तर प्रदेश में योगीआदित्‍यनाथ की 2.0 सरकार ने बजट में अन्‍त्‍योदय एवं पात्र गृहस्‍थी कार्ड धारकों को निशुल्‍क खाद्यायान, साबुत चना, रिफायंड सोयाबीन ऑयल और आयोडीन नमक के संग प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत लाभार्भियों को दो गैस सिलेंडर रिफिल वितरण के लिए मुफ्त उपलब्‍ध कराए जाएंगे।  दरअसल, उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ की सरकार की वापसी के लिए मफ्त राशन योजना की बड़ी भूमिका रही है। इस बात को ध्‍यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बार आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को साधने का भरपूर प्रयास किया है।

प्रमुख आकर्षण के केन्‍द्र निम्‍न प्रकार हैं:-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया है। बजट में

  • पांच सालों में 4 लाख लोगों को रोजगार देने का जिक्र
  • आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 2,949 चिकित्सालयों को शामिल किया गया है। 560 करोड़ की व्‍यवस्‍था
  • राज्य कर्मचारियों तथा पेंशनरों की असाध्य बीमारी के उपचार हेतु राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हेतु 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित।
  • प्रदेश के तीन जिलों लखनऊ गोरखपुर और बदायूं में महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जाएगा।
  • भारत सरकार की खेलो इंडिया एक जनपद- एक खेल योजनान्तर्गत प्रदेश के 75 जनपदों में खेलों इण्डिया सेन्टर्स की स्थापना प्रस्तावित है। मेरठ में मेजर ध्‍यानचंद के लिए 50 करोड और वाराणसी में स्‍टेडियम निर्माण के लिए 95 करोड़ आवंटित।
  • मुख्‍यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्‍तर्गत 600 करोड़ रूपयों का प्रस्‍ताव
  • कल्‍याण सिंह के नाम पर बनी योजना के नाम से रोशन होंगे गांव। इस योजना के अन्‍तर्गत गांवों में सोलर लाइट की व्‍यवस्‍था की जाएगी।
  • अयोध्‍या, प्रयागराज और काशी के विकास के लिए खोला खजाना।
  • किसान फसल, किसान सुरक्षा और सिंचाई के सुधार पर दिया गया ध्‍यान।
  • दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान की धनराशि को 300 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपये प्रति माह किया गया।
  • पीएम सड़क योजना के लिए 7373 करोड़ का बजट।
  • कान्‍हा गौशाला और बेसाहरा पशुओं के लिए 100 करोड
  • एक्‍सप्रेसवे और सड़कों के लिए 18500 करोड़
  • ग्रीन फील्‍ड एक्‍सप्रेस-वे, इंडस्‍ट्रीयल कोरिडोर के के विकास पर जोर
  • प्रदेश के 14 मेडिकल कॉलेजों के लिए 2100 करोड़ का बजट
  • वृद्धा पेंशन को 500 से बढ़ाकर किया 1000
  • पुलिस के आवासीय भवनों के लिए 800 करोड़
  • गोरखपुर और वाराणसी में मैट्रो शुरू करने के लिए 100 करोड़
  • सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु 523 करोड़ 34 लाख रूपये का प्रस्‍ताव।
  • थानों में सुरक्षा उपकरणों और अस्त्र – शस्त्र के लिए 250 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान।
  • विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं की स्थापना और यूपी फोरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट, लखनऊ का निर्माण जारी है।

 

 

Related Articles

Back to top button