दादरी विधानसभा

जिला बार एसोसिएशन चुनाव : कोषाध्‍यक्ष पद के रूप में तीसरा चुनाव परिणाम भी आया सामने, जानिए किसने दर्ज की जीत ?

District Bar Association Election: Third election result for the post of Treasurer also came out, know who won?

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध जिला बार एसोसिएशन चुनाव परिणाम तेजी से घोषित हो रहे हैं। तीसरे चुनाव परिणाम के रूप में कोषाध्‍यक्ष के पद का चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। कोषाध्‍यक्ष पद के लिए मोहन मावी ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणाम के बाद मोहन मावी के समर्थकों को खासा उत्‍साह है। वहीं, शेष पदों के चुनाव परिणाम भी शीघ्र घोषित होने वाले हैं। ऐसे में बचे हुए पदों के प्रत्‍याशियों के दिलों की धड़कनें चुनाव परिणाम को लेकर तेज हो गई है।

दरअसल, कोषाध्‍यक्ष पद के लिए नरेन्‍द्र कुमार, अंकित भाटी, मोहन मावी और ज्‍योति भड़ाना चुनाव मैदान में उतरे। इस पद के लिए चुनाव काफी रोचक रहा। अंत में चुनाव परिणाम मोहन मावी के पक्ष में रहा है। कोषाध्‍यक्ष पद के लिए कुल 2030 वोट पड़े। मोहन मावी को 691 वोट मिले और उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंकित को 14 वोटों से हरा दिया। अंकित को कुल 677 वोट मिले। कोषाध्‍यक्ष के लिए दोनों प्रत्‍याशिों के बीच काफी रोचक एवं करी‍बी मुकाबला हुआ। अंत तक किसी के भी हारने एवं जीतने की भविष्‍यवाणी नहीं की जा सकती थी। लेकिन बाजी मोहन मावी के हाथ लगी। वहीं कोषाध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्‍मीदवारों ज्‍योति भड़ाना को 497 वोट मिले और वह तीसरे स्‍थान पर रही। वहीं नरेन्‍द्र को महज 156 वोट मिले और वह चौथे स्‍थान पर रहे। मोहन मावी की जीत के बाद उनके समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई।

Related Articles

Back to top button