भाजपा मण्डल अध्यक्ष के परिजनों पर फायरिंग एवं पथराव करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
Police arrested four accused who fired and pelted stones at the family members of BJP Mandal President in an encounter
Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा में खडंजा विवाद में भाजपा के रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष के परिजनों पर फायरिंग एवं पथराव करने वाले आरोपियों से देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। वहीं, दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 तमंचे, एक अद्धी और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भोयरा गांव में खडंजा निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के भाजपा के रबूपुरा मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार के परिजनों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने जमकर फायरिंग और पथराव किया। इस दौरान एक महिला और नाबालिग सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जेवर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नाबालिग एवं बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने मामले में पीडित पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
एडीसीपी अशोक शर्मा के अनुसार ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल कुछ आरोपी फरार होने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बीते बुधवार देर रात लगभग 1: 15 बजे यमुन सिटी के गौर सिटी सेक्टर-20 के पास आरोपियों की लोकेशन का पता चला। आरोपी ब्रेजा कार में सवार थे। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। कार असंतुलित होकर टकराकर रूक गई। आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी कर दी। खुद को पुलिस से घिरा पाकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों गौरव एवं सौरभ निवासी भोयरा के पैर में गोली लगी और जमीन पर गिर पड़े। दो अन्य आरोपियों विकेश और गोविंद निवासी जहांगीरपुर का पीछा कर पुलिस टीम ने दबोच लिया।



