पुलिस कार्रवाई : सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की पत्नी सहित गिरोह के 16 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, जानिए सूची में किसके नाम हैं शामिल ?
Police action: Gangster action against 16 people of the gang including the wife of Sariya and scrap mafia Ravi Kana, know whose names are included in the list?

Panchayat 24 : ग्रेटर नोएडा जोन की सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने सरिया और स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काला सहित गिरोह के 16 सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इस सूची में रवि की पत्नी मधु का नाम भी शामिल है। गिरोह लीडर रवि के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थानों में दर्जनभर संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस के अनुसार रवि काना गिरोह के सदस्य विभिन्न जिले की निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले सरियों से लदे ट्रकों को रोकते हैं। ट्रक चालकों की मिलीभगत से अपनी सुविधानुसार चिन्हित स्थानों पर सरिया उतरवाते हैं। गिरोह के सदस्य हथियारों के बल पर साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराया जाता है। उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गिरोह के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं ।
रवि काना गिरोह जिले में स्थित कंपनियों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका भी कंपनियों के मालिकों और प्रबंधन के लोगों को डरा धमकाकर मनचाही दर पर अपने गिरोह के सदस्यों के लिये अथवा पक्ष के लोगों के लिए प्राप्त करता है। इससे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों को आर्थिक नुकसान होता है। यही अनुचित लाभ इस गिरोह की आय का मुख्य साधन है।
बेनामी कम्पनियों के नाम टेंडर हासिल करता है रवि गिरोह
पुलिस के अनुसार रवि गिरोह के सदस्य मनचाही दर से कम्पनियों से निकलने वाले स्क्रेप टेंडर को अपनी कम्पनी तथा अपने सहयोगियों की बेनामी कम्पनियों के नाम बाजार रेट का 1 से 10 प्रतिशत अर्थात बहुत ही कम दरों पर प्राप्त कर टेंडर छीन लेता हैं। दूसरों को कम्पनी के टेंडर डालने से रोक दिया जाता है। रवि की कम्पनी Prime Pressing Tools Pvt. Ltd. ने पिछले 3 सालों में 97 प्रतिशत की दर से अवैध तरीके से वृद्धि की है।
अलग अलग अपराध के लिए अलग अलग टीमें
पुलिस के अनुसार रवि गिरोह ने अलग अलग अपराध के लिए अलग अलग टीमें बना रखी है। हर टीम अपनी जिम्मेवारी को निकभाने के लिए स्वतंत्र है। लेकिन हर टीम रवि के निर्देशन में ही काम करती है। गिरोह की हर टीम और सदस्यों द्वारा अपराधिक तरीके से अर्जित की गई कमाई का एक बड़ा हिस्सा रवि नागर उर्फ रवि काना के परिवार और गिरोह के लिए जाता है। इस अवैध कमाई से इस गिरोह ने कई सम्पत्तियों का निर्माण भी किया गया है।
गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में शामिल नाम
सेक्टर बीटा-2 कोतवाली पुलिस के अनुसार रवि नागर उर्फ रवि काना गिरोह द्वारा लोगों को डरा धमकाकर सरिया, स्क्रैप और लूट जैसे अपराध करने के कारण गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इस सूची में रवि और उसकी पत्नी मधु सहित कुल 16 नाम शामिल हैं। इनमें गिरोह के अन्य सदस्यों, राजकुमार नागर, तरून छोंकर अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर और कुमारी काजल झा का नाम शामिल है। अनिल, आजाद, विकास, राजकुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।