दादरी विधानसभा

एचसीएल फाउंडेशन और सीडीसी ट्रस्‍ट ने चिटेहरा गांव में चलाया वृक्षारोपण अभियान

HCL Foundation and CDC Trust organized tree plantation drive in Chitehra village

Panchayat 24 : एचसीएल फाउंडेशन और सीडीसी ट्रस्‍ट द्वारा विश्‍व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी वृक्षारोपण में हिस्‍सा लिया और पौधे लगाए।  कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों के साथ चर्चा की। यह कार्यक्रम ठोस एवं तरल कूड़ा कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट के अंतर्गत संचालित किया गया।

प्रोजेक्ट मैनेजर शक्ति मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्‍होंने कहा कि मानव और पर्यावरण दोनों एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए आदर्श तकनीकी और नैतिक मूल्यों को मिलाने का संकल्प बनाना होगा।

कार्यक्रम में एचसीएल के वरिष्ठ प्रोजेक्ट अधिकारी ब्रिजेश ने ग्रामवासियों को प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए घर में एक-एक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्‍होंने बताया कि हमें व्यक्तिगत संवेदनशीलता और सामाजिक सहयोग के साथ तकनीकी उपायों का अध्ययन करना होगा जिससे समाज एक प्रदूषणमुक्त भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। कार्यक्रम में मोहम्मद दानिश द्वारा ग्रामीणों एवं स्टाफ को को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान एचसीएल फाउंडेशन से ब्रिजेश, रघुनाथ भगतजी, तेजी मास्टर, एडवोकेट हेम सिंह, सविन्दर भाटी, बिन्नू भाटी, प्रदीप भाटी और सीडीसी ट्रस्ट से एचसीएल एवं सीडीसी ट्रस्‍ट से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button