एनटीपीसी दादरी में पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
76th Independence Day celebrated with traditional harmony and gaiety at NTPC Dadri
Panchayat24 : देश भर में देश की आजादी का 76वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है। हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। इस कड़ी में हर साल की तरह एनटीपीसी दादरी में भी पारंपरिक सद्भाव और हषोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समरोह में बतौर मुख्य अतिथि दादरी एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक बी श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वजारोहरण किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्र गान प्रस्तुत किया। इसके बाद बी श्रीनिवास राव ने सीआईएसएफ जवानों एवं स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि महोदय के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए बी श्रीनिवास राव ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने एनटीपीसी की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रगति में एनटीपीसी की अहम भूमिका रही है। उन्होंने एनटीपीसी की सफलता में दादरी पावर स्टेशन के योगदान को अहम बताते हुए उसकी विशिष्ठ उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाल भवन, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी राव, सीआरपीएफ कमाण्डेट आर पी सिंह, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन तथा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगरवासियों भारी संख्या में उपस्थित रहे।
एनटीपीसी का सामाजिक दायित्व निर्वहन में निभाई है अहम भूमिका
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण तथा राख उपयोगिता के संबंध में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों जैसे वृहद वृक्षारोपण, ग्रामीण स्वच्छता अभियान, ग्रामीण स्कूलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु आरओ वाटर संयंत्रों की व्यवस्था तथा ग्रीन कारपेट तथा स्वच्छता सामग्री वितरण आदि गतिविधियों का उल्लेख भी किया।
दिव्यांग कर्मचारियों तथा छात्रों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने दिव्यांगजन कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गये। सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत मॉक ड्रिल के अंतर्गत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये गये। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी राव ने बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एनटीपीसी दादरी के कर्मचारियों ने भी गर्व के प्रतीक के रूप में अपने घरों में तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जुड़े। इस अभियान के दौरान, एनटीपीसी दादरी के निवासियों ने रैली में भाग लिया, जहाँ उन्होंने स्वतंत्रता के नारे लगाए और सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया। इसके अलावा, सीआईएसएफ के जवानों ने हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बाइक रैली भी निकाली।