दादरी विधानसभा

गौतम बुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा को सरकार ने सौंपी अहम जिम्‍मेवारी, आवास समिति का बनाया चैयरमेन

The government entrusted important responsibility to Gautam Buddha Nagar MP Dr. Mahesh Sharma, made him chairman of the housing committee

Panchayat 24 : गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा को सरकार ने बड़ी अहम जिम्‍मेवारी सौंपी है। डॉ महेश शर्मा को आवास समिति का चैयरमेन बनाया गया है। इस समिति के कुल 12 सदस्‍य हैं। आवास समिति का चैयरमेन बनाए जाने को पार्टी में डॉ महेश शर्मा के बढ़ते कद के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि डॉ महेश शर्मा को पार्टी के उन नेताओं के रूप में देखा रहा है जिनका भविष्‍य में पार्टी संगठन एवं सरकार में बड़ी भूमिका होगी।

दरअसल, नई सरकार के गठन के बाद राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के बाद बुधवार को संसद का विशेष सत्र संपन्‍न हो गया है। इस दौरान संसद की समितियों का गठन किय गया है। इन समितियों में आवास समिति भी एक है। इस 12 सदस्‍यीय आवास समिति का अध्‍यक्ष डॉ महेश शर्मा को बनाया गया है। इस समिति का मुख्‍य कार्य लोकसभा के सदस्‍यों के आवास से संबंधित सभी प्रश्‍नों पर विचार करना और दिलली में सदस्‍यों के निवास स्‍थानों तथा होस्‍टलों में उपलब्‍ध कराई गई आवास, खाद्य तथा अन्‍य सुविधाओं की देख रेख करना है। लोकसभा अध्‍यक्ष द्वारा समिति के सदस्‍यों की नियुक्ति की गई है।

इस समिति में डॉ महेश शर्मा के साथ कल्‍याण बनर्जी, सुधीर गुप्‍ता, कृपानाथ मल्‍लाह, दगुबती पुरंदेश्‍वरी, सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुगन्‍ता श्रीनिवासलू रेड्डी, अपराजिता सारंगी, कोडिकुनिल सुरेश, डॉ टी सुमिथी अलियास, अक्षय यादव, और दिनेश चन्‍द्र यादव का नाम शामिल है।

डॉ महेश शर्मा ने लगातार तीसरी बार दर्ज की है रिकॉर्ड जीत

डॉ महेश शर्मा ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके भाजपा संगठन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्‍होंने लगभग 5.60 लाख वोटों से समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार डॉ महेन्‍द्र सिंह नागर को चुनाव हराया है। इतना ही नहीं, उत्‍तर प्रदेश में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बावजूद डॉ महेश शर्मा ने प्रदेश की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इस धमाकेदार जीत के बाद उम्‍मीद जताई जा रही थी कि एनडीए सरकार में डॉ महेश शर्मा को केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल में जगह मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि एनडीए घटक दलों के समायोजन के कारण भाजपा के कई कद्दावर नेताओं को मंत्रिमण्‍डल में जगह नहीं मिल सकी जिनमें डॉ महेश शर्मा का नाम भी शामिल है। हालांकि जानकारों का यह भी मानना है कि वर्तमान भाजपा अपने द्वितीय पंक्ति के नेताओं को अहम जिम्‍मदारी सौंपकर भविष्‍य की रणनीति पर काम कर रही है। इनमें कई बड़े नेताओं के साथ डॉ महेश शर्मा का नाम भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button