गाज़ियाबादग्रेटर नोएडा जोननोएडा जोन

सांसद डॉ महेश शर्मा को धमकी देने वाला व्‍यक्ति गिरफ्तार

Man arrested for threatening MP Dr Mahesh Sharma

Panchayat 24: गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा को फेसबुक लाइव पर धमकाने वाले व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने फेसबुक लाइव में व्‍यक्ति सांसद को भद्दी गालियां भी दे रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी नोएडा में हुए श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्‍यमंत्री और नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा से नाराज था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का है।

क्‍या है पूरा मामला ?

सी ओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्‍याय के अनुसार मूलरूप से जिला बागपत के चांदीनगर कस्‍बे का रहने वाला राहुल त्‍यागी लोनी स्थित नवजीवन अस्‍पताल चलाता है। वह पेशे से एक चिकित्‍सक है। उसने अपने फेसबुक लाइव पर कई बार आकर वीडियो पोस्‍ट की है। अपनी पोस्‍ट में आरोपी लगतार नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा को भद्दी गालियां दे रहा है। वह हाथ में सब्‍जी काटने वाला चाकू लेकर सांसद को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। आरोपी बार बार हाथ में लिए हुए चाकू से प्रहार करने का इशारा कर रहा है। वह कह रहा था कि नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा चाहे कितनी भी सुरक्षा ले ले, वह उन्‍हें माकर ही रहेगा। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर गिरफ्तार कर लिया।

श्रीकांत प्रकरण को लेकर नाराज था आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी नोएडा में हुए श्रीकांत त्‍यागी प्रकरण में पुलिस कार्रवाई को लेकर स्‍थानी सांसद डॉ महेश शर्मा को जिम्‍मेवार मान रहा था। उसका मानना था कि इस प्रकरण में श्रीकांत त्‍यागी की पत्‍नी और बच्‍चों पर ज्‍यादती हुई हे। इसी को लेकर भंगेल में रविवार को महापंचायत हुई थी। महापंचायत में डॉ महेश शर्मा के बहिष्‍कार की मांग उठी थी।   इसी से नाराज होकर सोमवार सुबह वह लगभग 10 बजे अपने फेसबुक लाइव पर आया था। उसने एक के बाद एक चार से पांच वीडियो अपलोड की थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कम्‍प मच गया। बता दें कि पूरे प्रकरण में सांसद डॉ महेश शर्मा सफाई दे चुके हैं कि उन्‍होंने त्‍यागी समाज के खिलाफ कोई गलत बयानबाजी नहीं की है।

Related Articles

Back to top button