अन्य जिलेहापुड

हापुड के लिए बड़ी खबर : उत्‍तर प्रदेश सरकार से मिली बड़ी सौगीात, कार्ययोजना तैयार, जल्‍द होगा निर्माण कार्य शुरू, जानिए क्‍या है पूरा मामला ?

Uttar Pradesh government gave a big gift to Hapur, action plan is ready, construction work will start soon, know what is the whole matter?

Panchayat 24 : उत्‍तर प्रदेश सरकार ने हापुड़ जिले को एक बड़ी सौगात देने का निर्णय किया है। इस दिशा में कार्ययोजना भी बनकर तैयार हो गई है। एजेंसी निर्धारण एवं कार्यावंटन के बाद मिलेगी निर्माण एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस परियोजना के इस दिशा में हापुड़ पिलखुआ  विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) काम शुरू कर दिया है।

क्‍या है पूरा मामला ?

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश सरकार हापुड़ जिले में एक अत्‍याधुनिक कन्‍वेंशन सेंटर बनाने जा रही है। इसके लिए एचपीडीए ने कार्ययोजना भी तैयार कर ली है। एचडीपीए द्वारा विकसित आनन्‍द विहार योजना के सेक्‍टर एच में इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना का निर्माण किया जाएगा। इस कन्‍वेंश नसेंटर का विकास 17470 वर्गमीटर में किया जाएगा।

थ्री-डी एवं हाई रिजोल्‍युशन युक्‍त विस्‍तृत कार्ययोजना रिपोर्ट तैयार करेगी एजेंसी

कन्‍वेंसन सेंटर की कार्ययोजना संबंधी कार्यावंटन एवं निर्धारए के बाद एजेंसी द्वारा विस्‍तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके लिए एजेंसी साइट का सर्वे भी करेगी। रिपोर्ट में आर्किटेक्चरल डिजाइन, कंप्लीट ले-आउट प्लान के साथ ही सभी खंडों और उन पर विकसित होने वाली सुविधाओं का प्रजेंटेशन देगी। एजेंसी  थ्री-डी व्यूइंग व हाई रिजोल्यूशन डीटेल्ड वॉक इन व्यू युक्त वीडियो प्रेजेंटेशन तैयार करेगी। इसके माध्‍यम से होने वाले कार्यों की रूपरेखा प्राधिकरण के सामने पेश की जाएगी। एचडीपीए डीपीआर को स्वीकृत करने के बाद ही परियोजना के अंतर्गत निर्माण कार्य शुरू होगा।

ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर होगा निर्माण

हापुड़ में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों को ग्रीन बिल्डिंग प्रारूप के आधार पर निर्मित किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर को आधुनिक नागरिक सुविधाओं से युक्‍त किया जाएगा। इसमें आधुनिक ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले व साउंड सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, फायर फाइटिंग अलार्म व सिस्टम, लिफ्ट, सोलर एनर्जी इनेबल्ड पावर प्लांट, मॉड्यूलर सिटिंग व फर्नीचर अरेंजमेंट तथा वाइब्रेंट इनर स्पेस सेटअप मुख्य होगा।

Related Articles

Back to top button