सपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट कर दिया जो लोग पूछने लगे- राजकुमार भाटी ने भाजपा ज्वाइन कर ली ?
What did the SP spokesperson post on social media that made people ask- Rajkumar Bhati has joined BJP?

Panchayat 24 : सोशल मीडिया ऐसा मंच है जहां लोग बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। राजनीति, फिल्म अथवा समाज की नामचीन हस्तियों की पोस्ट पर उनके फॉलोअर और विरोधी समर्थन और विरोध में अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया देते हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसको देखकर लोग सवाल पूछ रहे है कि राजकुमार भाटी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है ?
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, राजकुमार भाटी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी पहुंचे थे। 28 मई को वाराणसी पहुंचकर उन्होंने विरोधी गठबंधन और भाजपा पर चुटकी लेते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि चार दिन के लिए ‘क्योटो’ आया हुआ हूं I आज शाम चार बजे यहां माननीय श्री अखिलेश यादव और श्री राहुल गांधी जी की रैली है। वहीं, 30 मई को राजकुमार भाटी ने अपनी एक तस्वीर एक्स अकाउंट पर पोस्ट की है। तस्वीर में राजकुमार भाटी एक मंदिर के समाने सफेद वस्त्र धारण किए हुए खड़े हैं। इस तस्वीर में उनके माथे पर त्रिपुंड तिलक लगा हुआ है और गले में एक माला भी धारण किए हुए हैं। चूंकि पूरे देश में चुनावी माहौल बना हुआ है। राजनीतिक भाव चरम पर है। राजकुमार भाटी अक्सर टीवी चैनलों की डिबेट में समाजवादी पार्टी का पक्ष मजबूती से रखते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में उनके बड़ी संख्या में राजनीतिक समर्थक और विरोधी है। राजकुमार भाटी द्वारा एक्स अकाउंट पर अपनी नए क्लेवर वाली तस्वीर शेयर करने के बाद लोगों ने अपने तरीके से प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्रमोद तिवारी नामक एक व्यक्ति ने लिखा है राम राम राम, हे भोलेनाथ, जिन्हे अब तक जय श्री राम और हर हर महादेव से नफरत थी वो भी वोटों की खेती के लिए त्रिपुंड लगाकर घूम रहे हैं, अब लोकतंत्र खतरे में बिल्कुल भी नहीं है, धन्यवाद भाटी जी, राहुल गांधी को आइना दिखाने के लिए,। चंदन लिखते है कि भाटी जी आज जो इंडिया के पक्ष मे हवा चल रही है उसमे आपका बड़ा योगदान है। आपने डिबेट मे बीजेपी वालों के छक्के छुड़ा दिये। प्रमोद सिंह यादव लिखते है कि तस्वीर देखकर अंधा भक्तों की बहुत जलने की बदबू आएगी भाई साहब आज, हर हर महादेव। पेट्रोइट आईडी से की गई पोस्ट में लिखा गया है कि माफ़ कीजिएगा भाटी सर,मगर आप भी अंधविस्वास मे विश्वास रखते है। वैज्ञानिक चेतना से आपका कोई लेना देना नहीं है। पाखंडवाद पर अब बकैती नही कीजियेगा तो ठीक रहेगा। देखा,आपके पाखंड की परिभाषा। इतने “गण” होते हुए एक कमीज की बटन नहीं बना सके। फिर किस बात की जय-जयकार। मोबाइल(विज्ञान)से पाखंड…. । अशोक चौबे लिखते हैं आप तो अनगिनत बार हिन्दु, सनातन धर्म, देवी-देवता का विरोध कैमरा पर भी कर चुके हो, फिर अचानक ये छद्म रूप किस राजनीति का हिस्सा है ?
एस गौर लिखते हैं भगवान की माया कितनी अजीब है जो लोग कल तक मंदिर का विरोध कर रहे थे आज उसी मंदिर में अपना शीश नवा रहे है। प्रमोद राजपूत लिखते हैं चिच्चे अभी काशी मथुरा बाकी हैंं। वैसे कैमराजीवी भोले की नहीं खुद की फोटो लगाई। कहीं पंचरिये..। एल डी रतन लिखते है अच्छा है भाटी जी भोले की शरण में आना। पर आप टीवी ङिबेट में तो इन सबके खिलाफ बोलते रहते है ?? क्या इसे 4 जून का पूर्वानुमान माना जाये ?? वैसै भी “आयेगा तो मोदी ही”। पंडितों का साथ आईडी से की गई प्रतिक्रिया में लिखा गया है कि भाटी जी का लाइव डिबेट में एक बयान है जिसमें वह कह रहे हैं कि वह मूर्ति पूजा नहीं करते उनके घर वाले मूर्ति पूजा नहीं मानते। लेकिन आज ये भी महादेव के चरणों में है। भले ही ढोंग कर रहे हो।
वहीं, श्याम यादव लिखते हैं कि आदरणीय भाटी जी बहुत तार्किक एंव बौद्धिक ज्ञाता है। आज जो इंडिया के पक्ष मे हवा चल रही है उसमे आपका बढ़ा योगदान है। आपने डिबेट मे बीजेपी वालो के छक्के छुड़ा दिये आपका बड़ा रोल हैं। एसके सिंह लिखते हैं क्या ज्ञानवापी को हटा के मंदिर बनाने का समर्थन करते हो ? विक्रांत लिखते है लगता है बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं ? बना बजरंगी लिखते है क्या कर रहे हो चच्चा पार्टी से बाहर निकाल देंगे। नवीन भाटी लिखते हैं भोले बाबा से प्रार्थना है कि सांप्रदायिक शक्तियों को नेस्तनाबूद करने के लिए समाज को जोड़ने वाले आप जैसे लोगों को और अधिक ताकत प्रदान करे ….. सतवीर गुर्जर लिखते हैं आज पहली बार लोगों ने भाटी जी को मंदिर में देखा है, आश्चर्य तो लाजमी है।