एनएमआरसी से लोगों की बड़ी शिकायत होगी दूर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए है अच्छी खबर
Major complaints of people will be removed from NMRC, good news for the people of Noida-Greater Noida

Panchayat 24 : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मेट्रो ने लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी का विकल्प मुहैया कराया है। इससे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने में काफी सहुलियत हुई है। इसके बावजूद नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के एक बड़े हिस्से को मेट्रो के केवल दर्शन ही होते थे। इसका लाभ उठाने के लिए संघर्ष करना पड़ता था। इसके चलते दोनों शहरों के इस हिस्से में रहने वाले लोगों को एनमएमआरसी से बड़ी शिकायत थी। लोगों की इस शिकायत को ध्यान में रखते हुए एनएमआरसी ने दोनों शहरों के लिए अच्छी खबर दी है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंधक निदेशक लोकेश एमने कहा कि यह निर्णय लोगों की मांग पर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, एनएमआरसी द्वारा नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रों के लिए कई स्टेशन तैयार किए हैं। इन स्टेशनों पर मेट्रो के ठहरने का निश्चित समय निर्धारित किया गया है। लेकिन इस रूट के तीन मेट्रो स्टेशन इससे महरूम ही थे। इनमें सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146 और सेक्टर-147 पर मेट्रो नहीं रूकती थी। इसके पीछे यह तर्क दिया जाता है कि इन स्टेशनों पर अन्य मेट्रो स्टेशनों की अपेक्षा कम संख्या में यात्री मुहैया होते हैं। इन यात्रियों के लिए दूसरे मेट्रो स्टेशन भी विकल हो सकते हैं। इन स्टेशनों पर रूकने पर पर्याप्त मात्रा में यात्री भी मेट्रो में सवार नहीं होते हैं। जबकि इन स्टेशनों पर ठहराव के कारण ट्रेन की यात्रा में अधिक समय लगता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इन मेट्रो स्टेशनों के आसपास रहने वाले लोग लगातार यहां पर मेट्रो के ठहराव की मांग कर रहे थे। एनएमआरसी ने दोनों शहर के ऐसे लोगों की मांग पर फैसला लिया है कि मेट्रो सोमवार से शुक्रवार तक हर स्टेशन पर सुबह 8 से 11 बजे तक और शाम को 5 से 8 बजे तक के व्यस्तता वाले समय में 7:30 मिनट और सामान्य समय में 10 मिनट रूकेगी। वहीं, शनिवार को सभी स्टेशनों पर मेट्रो 10 मिनट तक रूकेगी। जबकि रविवार को हर स्टेशन पर रूकने का मेट्रो का समय 15 मिनट होगा।