गौतम बुद्ध नगर पुलिस की सतर्कता से बल्लभगढ़ का कारोबारी हुआ अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त
Due to the vigilance of Gautam Buddha Nagar Police, a businessman from Ballabhgarh was freed from the clutches of kidnappers.

Panchayat 24 : नोएडा जोन पुलिस की सतर्कता से बल्लभगढ़ से अपहत किए गए कारोबारी के अपहरण में अपहरणकर्ता अफसल हो गए। पुलिस को देखकर अपहरणकर्ता गाड़ी सहित अपहत कारोबारी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार में बंधक बनाकर रखे गए कारोबारी को बंधन मुक्त कराकर करीब के अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है। सूचना पाकर पीडित कारोबारी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस ने कारोबारी को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस फरार अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है। मामला नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ स्थित मुकेश कॉलोनी निवासी कारोबारी राजीव मित्तल परिवार सहित रहते है। बीते सोमवार देर रात लगभग 1:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने परिचित को लेने जा रहे थे। रास्ते से चार लोगों ने उनकी स्कार्पियों कार सहित उनका अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने उनके हाथ पैर बांधकर कार में नीचे डाल दिया। आरोपियों ने पीडित के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था। मंगलवार तड़के पुलिस जीरो प्वाइंट के करीब गश्त कर रही थी। तभी जीरो प्वाइंट के करीब पुलिस को काले रंग की स्कार्पियों कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने स्कार्पियों कार को जांच के लिए रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर स्कार्पियों सवार आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। इस बीच उनकी कार डिवाइडर से टकराकर रूक गई। कार से उतरकर सभी चारों आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी ली। कार में पुलिस को बंधक बनाकर रखे गए कारोबारी राजीव मित्तल मिले। उनके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस पूछताछ में पीडित की पहचान हो सकी। पुलिस को पीडित ने बताया कि आरोपी रात भर उन्हें बंधक बनाकर कार में इधरसे उधर घूम रहे थे। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक शर्मा के अनुसार तड़के आरोपी पीडित को लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे।