अनियंत्रित बस की टक्कर से बाइक सवार दो कांवडियों की मौत, नेशनल हाईवे पर जमकर हंगामा
Two bike riders died due to collision with uncontrolled bus, fierce ruckus on National Highway
Panchayat24 : बाइक सवार दो कांवडियों को एक अनियंत्रित बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों कांवडिये गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों कांवडियों को उपचार के लिए करीब के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुुुलिने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साएं कांवडियों ने नेशनल हाईवे-9 पर जमकर उत्पात मचाया। सात रोड़वेज बस सहित कई गाडि़यों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने गुस्साई भीड़ को समझाबुझाकर शांति किया जिसके बाद कई घंटों बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सका। मामला जिला अमरोहा का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार जिला मुरादाबाद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कटघर के रहने वाले राहुल और गौरव बाइक पर सवार होकर ब्रजघाट गंगा घाट से कांवड और जल लेकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में अमरोहा के नीलखेड़ी गांव के पास मुरादाबाद से दिल्ली की ओर आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों कांवडिया गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साए कांवडियों तथा स्थानीय लोगों ने हाईवे पर दो घंटों तक जमकर उत्पात मचाया। रोड़वेज की सात और कई डग्गामार बसों सहित लगभग दर्जन भर बसों और अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कांवडियों ने पुलिस की अव्यवस्था को घटना के लिए जिम्मेवार ठहराया। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने कांवडियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।