फरार आरोपी मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल, अस्पताल में भर्ती
The absconding accused was injured in the encounter by the police, admitted to the hospital
Panchayat 24 : नोएडा में बीते शनिवार पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी रविवार सुबह थाना फेस-1 में हुई मुठभेड फरार हो गया था। घायल आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बिना कब्जे से चोरी की बिना नम्बर वाली बाइक, तीन मोबाइल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामला फेस-1 कोतवाली क्षेत्र का है।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार फेस-1 कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में चिंकी गॉरफिल्ड को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। बीते रविवार देर रात पुलिस चिल्ला बॉर्डर पर वहनों की तलाशी एवं जांच अभियान चला रही थी। तभी पुलिस को शनि मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया। आरोपी की पहचान इस्तखार निवासी करावल नगर दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस्तखार पर कोतवाली फेस-वन में कई मामले दर्ज हैं।