दादरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी आकर्षक सहुलियत,जानिए आसपास के स्टेशनों पर क्या बदलाव दिखेगा ?
Passengers will get attractive facilities at Dadri Railway Station, know what changes will be seen at nearby stations?

Panchayat 24 : रेलवे आधुनिकीकरण और बदलाव का असर गौतम बुद्ध नगर के सबसे अधिक व्यस्ततम दादरी रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिलेगा। इनमें दादरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आकर्षक सहुलियतें मिलेंगी। इसके अतिरिक्त दादरी के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर भी कई तरह के सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे। इसके लिए वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में एक टीम ने संबंधित रेलवे स्टेशनों का दौरान किया।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, सरकार रेलवे के ढांचे में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में काम कर रही है। रेलवे स्टेशनों को अधुनिक बनाने के साथ ही यात्रियों की सहुलियतों को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इस कड़ी में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रयागराज हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार गौतम तथा अन्य सुपरवाइजरों के साथ 23 और 14 मई को रेलवे स्टेशनों का दौरा किया। वाणिज्य मण्डल ने इस दिशा में यात्री सुविधाओं और रेलवे के माल भाड़ा यातायात को ध्यान में रखते हुए नए स्थान से लोडिंग और अनलोडिंग का सर्वे किया। अमृत भारत स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लिया गया। भविष्य में स्टेशन पर पीने का ठंढा व शुद्ध पानी, यात्रियों के रुकने, खानपान, पार्किंग, वाणिज्य विज्ञापन और रेल कोच रेस्टोरेंट आदि जैसी दी जानी वाली यात्री सुविधाओंं से सम्बन्धित दिशा निर्देश दिए गए।
दादरी रेलवे स्टेशन पर बनेगा रेलवे कोच रेस्टोरेंट
आजकल देश भर में एरोप्लेन कोच रेस्टोरेंट और मेट्रो कोच रेस्टोरेंट काफी चलन में आ चुके हैं। इसी की तर्ज पर रेलवे दादरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोच रेस्टोरेंट बनाने जा रहा है। बता दें कि दादरी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन कई लाखों यात्री सफर करते हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा तथा दादरी से रेल यात्रा करने वाले इन यात्रियों के लिए बेहतर जलपान की उचित व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर नहीं थी। ऐसे में रेलवे कोच रेस्टोरेंट यात्रियों के लिए सुखद अनुभव होगा। यहां यात्रियों को ताजा लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर मिल सकेगा। इसके अतिरिक्त दादरी रेवले स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का स्टॉल भी बनाया जाएगा। इस स्टॉल पर किस उत्पाद को प्रदर्शित किया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो सका है। मारीपत रेलवे स्टेशन पर वेयर हाऊस आदि बनाने के लिए कुछ कम्पनियों से भी बातचीत चल रही है। सिकन्दरपुर और चोला रेलवे स्टेशन पर भी वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का स्टॉल लगाया जाएगा। यहां पर भी अभी किस उत्पाद का प्रदर्शन किया जाएगा, यह तय नहीं हो सका है। इसके अतिरिक्त बोड़ाकी रेलवे स्टेशन को रेलवे टर्मिनल बनाया जाएगा। यहां से कई स्थानों की रेलगाडि़यां चलाइ जाएंगी। एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट रेलगाडियां भी यहां रूकेंगी। इस रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। 5 वाशिंग लाइनें होंगी जहां रेलगाडियों को धोया जाएगा। साथ ही यहां कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी यात्रियों के लिए होंगी।
खुर्जा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत होगा कायाकल्प
रेलवे की ओर से खुर्जा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अन्तर्गत जीर्णोधार एवं कायाकल्प किया जाएगा। इसके लिए रेलवे पांच सौ करोड़ रूपये की धनराशि खर्च की जाएगी। खुर्जा रेलवे स्टेशन पर बेहतर पार्किंग, रेलवे कोच रेस्टोरेंट और वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के अन्तर्गत चीनी मिट्टी के बर्तनों को प्रदशर्ति करने के लिए स्टॉल लगाया जाएगा।